ताजा समाचार

भोपाल : CM यादव ने की तिरंगा यात्रा की शुरुवात, विवेक सागर प्रसाद और ऐश्वर्य प्रताप सिंह को किया सम्मानित …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

इस साल भारत 15 अगस्त को अपना अठहत्तर वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इसी के चलते राजधानी भोपाल में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुवात सीएम डॉ. मोहन यादव ने नरेला विधानसभा के सुभाष आरओबी से तिरंगा लहराकर की। इस दौरान सीएम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर प्रसाद और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह को सम्मानित किया।

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

तिरंगा यात्रा में जाने से पूर्व CM ने सावन के झूले का आनंद लिया। CM ने सावन के चौथे सोमवार के दिन झूले पर खड़े होकर उत्साह और उमंग के साथ झूला झूला। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल “X” पर भी एक वीडियो पोस्ट किया है। CM ने लिखा – “आज तिरंगा यात्रा में जाने से पूर्व सावन के झूले का आनंद लिया… हमारी संस्कृति में सावन और झूले का अनूठा संगम है, जो हमें नव ऊर्जा एवं नव उल्लास से भर देती है। हम सब अपनी अनुपम संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहें और समृद्ध जीवन का आनंद लें। ”

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

Back to top button