ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाण में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

ए.सी.बी हिसार की टीम को शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग, भिवानी में बतौर महिला सुपरवाईजर तैनात है।

ए.सी.बी हिसार की टीम को शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग, भिवानी में बतौर महिला सुपरवाईजर तैनात है। उसका citizen NPS Account बना हुआ था।

उसके पास Employee NPS Account न होने के कारण उसका माह जनवरी व फरवरी 2025 का वेतन नही बना। महिला एंव बाल विकास विभाग भिवानी द्वारा उसके citizen NPS Account को Employee NPS Acount में बदलवाने के लिये ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी को लिखा गया है।

इस कार्य के लिये वह ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी में तैनात कर्मचारी प्रवीन कुमार से मिली। प्रवीन कुमार ने उससे कहा कि आप पवन कुमार, वशिष्ठ सॉल्युशन शॉप, नजदीक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिवानी से मिल लो तो वह आपको इस कार्य होने बारे सब बता देगा।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उसके उपरान्त प्रवीन कुमार, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के कहे अनुसार वह आरोपी पवन कुमार उपरोक्त से मिली तो उसके द्वारा उसके कार्य करवाने के लिये आरोपी प्रवीन कुमार उपरोक्त के लिये 2500/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा आरोपी पवन कुमार (प्राईवेट व्यकित) पुत्र श्री भगवान निवासी गली न0 11, संचालक वशिष्ठ सॉल्युशन शॉप, भिवानी को शिकायतकर्ता उपरोक्त से 2500/- रूपये रिश्वत राशी लेते रंगे हाथों गिरफतार किया तथा इस प्रकरण में पवन कुमार के सगे भाई आरोपी प्रवीन, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी को भी गिरफतार किया गया है तथा उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरूद्व अभियोग सख्या 6 दिनांक 12.3.2025, धारा 7ए 7ए., भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार में दर्ज किया गया है।

यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पारदर्षिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 की भी पालना की गई हैं।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button