ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

ए.सी.बी. अम्बाला की टीम ने आज दिनांक 05.03.2025 को आरोपिया रीना देवी, पटवारी हल्का मानकपुर र्स्कल, अम्बाला शहर को 40,000/-रू. नकद रिश्वत राशी सहित रंगे हाथो गिरफतार किया गया है।

ए.सी.बी. अम्बाला की टीम ने आज दिनांक 05.03.2025 को आरोपिया रीना देवी, पटवारी हल्का मानकपुर र्स्कल, अम्बाला शहर को 40,000/-रू. नकद रिश्वत राशी सहित रंगे हाथो गिरफतार किया गया है।

शिकायतकर्ता श्री साहब सिहं पुत्र स्व. श्री निर्मल सिहं वासी गांव मानकपुर तहसील व जिला अम्बाला ने एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बाला की टीम को एक शिकायत दी थी कि रीना देवी पटवारी हल्का मानकपुर र्स्कल अम्बाला शहर व उसका सहायक शम्मी उसकी जमीन का इन्तकाल दर्ज करने की ऐवज में 40000/- रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

JEE Main Result 2025: आज बदल सकती है लाखों छात्रों की किस्मत, JEE Main Session 2 का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी
JEE Main Result 2025: आज बदल सकती है लाखों छात्रों की किस्मत, JEE Main Session 2 का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी

शिकायतकर्ता श्री साहब सिहं उपरोक्त की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बाला की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपिया रीना देवी पटवारी हल्का मानकपुर र्स्कल अम्बाला शहर को शिकायतकर्ता से उसकी जमीन का इन्तकाल दर्ज करने की ऐवज में 40000/- रूपए की रिश्वत राशि लेने पर गिरफतार कर लिया गया है।

इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।

Punjab News: पंजाब हाईकोर्ट ने चेक बाउंस मामले में याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
Punjab News: पंजाब हाईकोर्ट ने चेक बाउंस मामले में याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख आलोक मित्तल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी सरकारी काम करने की ऐवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरन्त इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो, के टोल फ्री 1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

Back to top button