ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: गुरुग्राम रोहित हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या की साजिश लीक करने पर दोस्त ने ही मारी गोली

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के थाना फरुखनगर क्षेत्र में 24 फरवरी को रोहित नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही दोस्त को गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के थाना फरुखनगर क्षेत्र में 24 फरवरी को रोहित नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही दोस्त को गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।

पुलिस ने गुरुग्राम के फर्रुखनगर में 24 फरवरी को हुए रोहित मर्डर केस में क्राइम ब्रांच टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने उसको केएमपी के पास से काबू किया है,पकड़े गए आरोपी हर्ष ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, लेकिन रोहित ने उनकी प्लानिंग लीक कर दी और उनके टारगेट को सारी बात बता दी, जिसके कारण वे उस व्यक्ति का मर्डर नहीं कर पाए। 24 फरवरी को हर्ष ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रोहित की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। मृतक घटना से कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

मौके पर ही हो गई थी मौत

Land Registry: हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री के बदल गए नियम, यहां देखें पूरी जानकारी

रोहित को गोली वर्ल्ड कॉलेज के पीछे खेतों में मारी थी। अज्ञात हमलावरों ने रोहित पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि खेड़ा खुर्मपुर के रहने वाले रोहित के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया था कि 24 फरवरी को गांव के ही हर्ष ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। हर्ष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इसके बेटे की गोली मार कर हत्या की है।

प्राप्त शिकायत पर थाना फर्रुखनगर में संबंधित धाराओं के तहत केस किया गया था। पुलिस ने आरोपी हर्ष व उसके साथी आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया गया।

Good News: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, होली पर मिल सकता है बड़ा तोहफा

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी तथा रोहित (मृतक) साथी थे और ये पानी व चाय सप्लाई का काम करते थे। आरोपी ने रोहित के सामने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या करने की बात की थी, जिसके बारे में रोहित (मृतक) ने उस व्यक्ति को आरोपी हर्ष व उसके साथी आरोपियों की योजना के बारे में बता दिया था। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपी हर्ष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपियों ने रोहित को कुल 08 गोलियां मारी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि मृतक रोहित के खिलाफ हत्या के प्रयास, लङाई-झगङा,अवैध वसूली इत्यादि अपराधों के कई केस दर्ज थे। आरोपी हर्ष को पुलिस ने चार दिन की हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button