हरियाणा

गुरुग्राम में गलत दिशा आई कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Bike rider dies after being hit by car coming from wrong direction in Gurugram.

गुरुग्राम के इफको चौक के समीप गलत दिशा से आ रही एक कार ने रेपिडो बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के एमजी रोड पर इफको चौक के समीप थाना सैक्टर 18 के अन्तर्गत गलत साइड से आ रही एक कार ने रेपिडो बाइक को जोरदार मारी टक्कर दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हो गई। युवक इफको चौक से दिल्ली के गोविंदपुर जा रहे थे।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

 

दिल्ली के बदरपुर निवासी अनिल कुमार पासवान ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई 36 वर्षीय अखिलेश उनके साथ रहते थे और रेपिडो बाइक टैक्सी चलाते थे। अखिलेश गुरुग्राम के लिए सवारी लेकर आया था।इधर से भी एक युवक सचिन ने उनकी बाइक को इफको चौक से दिल्ली के गोविंदपुरी के लिए बुक किया था। जब वह सचिन को लेकर सर्विस रोड होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान सामने से गलत दिशा से सर्विस रोड पर आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

Also Read: खट्टर सरकार के राज में स्कूल में न बच्चे सुरक्षित न शिक्षक : डॉ. अशोक तंवर

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन बाइक घिसटने के दौरान अखिलेश के सिर से हेलमेट उतर गया और उनके सिर में काफी चोट आई। सचिन ने अखिलेश को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। रात करीब 12 बजे उनके बड़े भाई अनिल गुरुग्राम पहुंचे और घायल अखिलेश को दिल्ली के ट्रामा सेंटर लेकर चले गए। यहां इलाज के दौरान शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई । सचिन ने बताया कि सामने से आई कार को वह देख नहीं सके, लेकिन वह आल्टो या वैगनार की तरह लग रही थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button