हरियाणा

कविता जैन का बीजेपी ने काटा टिकट, BJP को 2 दिन का अल्टीमेटम

सत्य खबर, हरियाणा , श्रुति घुरैया:

हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बगावत के सुर फूटने लगे है. बीजेपी ने पूर्व मंत्री कविता जैन का टिकट काट दिया है और उनकी निखिल मदान को टिकट दी है. ऐसे में कविता जैन ने अब बीजेपी को 2 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है.

दरअसल, हरियाणा के सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन का टिकट काटने के बाद वे और उनके पति राजीव जैन के समर्थक बगावत पर उतर आए हैं। रात को दर्जन भर से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाजपा छोड़ी दी है। साथ ही उनके समर्थकों ने प्रदर्शन कर पूर्व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ नारेबाजी की और निखिल मदान को टिकट देने का विरोध किया। वहीं सुबह समर्थकों की मीटिंग में टिकट कटने से उदास कविता जैन की आंखों से आंसू निकल आए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कविता जैन ने कहा कि 8 सितंबर तक वे भाजपा आलाकमान को समय देते हैं। इसके बाद वे फैसला करेंगे कि भाजपा में रहना है या नहीं। पूर्व मंत्री कविता जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 50 साल से पार्टी के साथ समर्पित होकर कार्य किया है। टिकट मिलने वाले निखिल मदान का पार्टी में कोई रोल नहीं रहा हे। वे तो भाजपा को जीतता हुआ देख कर इसमें शामिल हुए हैं। समझ नहीं आता कि पार्टी को इसकी क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि सोनीपत की जनता हिसाब मांग रही है। इसका जवाब पार्टी से भी लेकर रहेंगी।

कविता जैन ने कहा कि उनके कार्यकर्ता जो फैसला लेंगे, राजीव- कविता जैन वहीं फैसला लेंगे। पार्टी के नेताओं ने हमें बुलाया है। 2 दिन का इंतजार करेंगे, उसके बाद कार्यकर्ता के अनुसार 8 सितंबर को आगे का फैसला लेंगे।

इससे पहले रात को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव वलेचा ने अपनी पत्नी नगर निगम पार्षद और भाजपा महिला प्रदेश सचिव इंदू वलेचा, मंडल अध्यक्ष मुकेश बतरा और भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक संजय ठेकेदार सहित अनेक पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

Back to top button