हरियाणा

भाजपा प्रत्याशी एकता त्यागी ने वार्ड 6 से मंत्री राव नरवीर की मौजूदगी में भरा नामांकन

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरवीर सिंह ने नगर निगम वार्ड 6 सेे भाजपा की पार्षद उम्मीदवार एकता त्यागी का अपनी मौजूदगी में नामांकन दाखिल कराया और उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भारी संख्या मेें समर्थक मौजूद रहे।

राव नरवीर सिंह ने एकता त्यागी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वार्ड 6 की जनता एकता त्यागी को विजयी बनाकर नगर निगम सदन में भेेजने का काम करेगी। उन्हेें विश्वास है कि एकता त्यागी वार्ड के विकास में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगी।

राव नरवीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली विधानसभा मेें भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, उसी प्रकार भाजपा गुरुग्राम में ही नहीं, बल्कि हरियाणा केे सभी निकाय चुनाव मेें भारी बहुमत केे साथ जीत दर्ज करेगी। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में जोरदार विकास के कार्य कराए जाएंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि देश में छोटी से लेकर बड़ी पंचायत पर भाजपा सत्तासीन होकर विकास के काम कर रही है। गांवों से लेकर शहरों तक का समान विकास किया जा रहा है। बिजली, पानी, सडक, रोजगार, गरीबों के लिए योजनाएं चलाकर सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किए हैं। इन कामों को देखकर ही जनता अब नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी सक्रियता से काम कर रही है।

वार्ड 6 का पूर्ण विकास करना है पहली प्राथमिकता : एकता त्यागी

वार्ड 6 सेे भाजपा पार्षद प्रत्याशी एकता त्यागी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि वार्ड का संपूर्ण विकास कराया जाए, ताकि वार्डवासियों को किसी भी काम के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। जिस से केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के कार्यों को गति देे रहे हैं, उसी प्रकार नगर निगम में भाजपा की जीत होने के बाद वार्ड 6 मेें भी विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।

आमजन से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जब ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी तो वार्ड 6 को एक मॉडल वार्ड के रुप मेें विकसित करने का काम किया जाएगा। आने वाली 2 मार्च को वार्ड के सभी मतदाता कमल के फूल का बटन दबाकर उन्हें पार्षद बनाएंगे। ऐसा उनका विश्वास है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button