ताजा समाचारहरियाणा

भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल को मिली ताकत, पैतृक गांव ने एक होकर दिया आशीर्वाद

मानेसर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को चुनाव में उस समय और अधिक मजबूती मिली, जब उनके पैतृक गांव की सरदारी ने पूरे गांव के साथ मंत्रणा करके उन्हें हर हाल में मेयर बनाने की बात कही।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: मानेसर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को चुनाव में उस समय और अधिक मजबूती मिली, जब उनके पैतृक गांव की सरदारी ने पूरे गांव के साथ मंत्रणा करके उन्हें हर हाल में मेयर बनाने की बात कही। ग्रामीणों ने पंचायत करके निर्णय लिया कि गांव का एक-एक वोट सरपंच सुंदर लाल के लिए कमल के फूल के निशान पर डलेगा।

शुक्रवार को सरपंच सुंदर लाल यादव के पैतृक गांव से आई इस खबर ने उनके विरोधियों की नींद उड़ा दी। गांव का बच्चा-बच्चा सरपंच सुंदर लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार में भी जुट गया है। ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके गांव के बेटे को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है तो उनका भी यह फर्ज बनता है कि अपने गांव का सम्मान बढ़ाने के लिए सुंदर लाल को विजयी बनाकर मेयर बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह चुनाव सिर्फ अकेले सुंदर लाल यादव के सम्मान का नहीं, बल्कि पूरे गांव के सम्मान का चुनाव हो गया है। गांव की सरदारी ने सुंदर लाल के चुनाव कार्यालय भी पहुंचकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।

भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव ने बड़े-बुजुगों के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वह चुनाव के मैदान में है। भाजपा संगठन ने उन्हें नहीं बल्कि पूरे गांव को मेयर की टिकट दी है। हर कोई खुद को सुंदर लाल समझकर चुनाव में साथ दे रहा है। ऐसा शायद ही कभी किसी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में हुआ हो। उन्होंने कहा कि गांव के सम्मान के लिए उन्होंने सदा काम किया है और आगे भी गांव का सम्मान बढ़ाते रहेंगे। कभी गांव की पगड़ी को आंच नहीं आने देंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सरपंच सुंदर लाल को हर जगह से मिल रहा जीत का आशीर्वाद

भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव को चुनाव प्रचार के दौरान हर जगह से जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। शुक्रवार को आपका बेटा-आपके द्वार जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर पहुंचकर लोगों से चुनाव में भरपूर आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर अपने मानेसर को देश का नंबर-1 नगर निगम बनाएंगे। मातृ शक्ति के चरणों में बैठकर उन्होंने आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास की राह पर बढ़ाने के लिए चुनाव में सबका सहयोग व आशीर्वाद मांगा।

चुनाव प्रचार के जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान मानेसर नगर निगम क्षेत्र के लोग भावनात्मक रूप से सरपंच सुंदर लाल यादव के साथ जुड़ रहे हैं। मातृ शक्ति गीत गाकर, नाचकर उनका स्वागत कर रही हैं। शुक्रवार को करीब डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों में प्रत्याशी सुंदर लाल यादव ने शिरकत की।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

अपने कार्यालय से वे नैनवाल मुंशी की ढाणी, कुकड़ौला वाल्मीकि मंदिर, फाजिलवास हनुमान मंदिर वाटिका, सहरावन चौपाल, खोह गांव में दादा जोहड़ वाला मंदिर, नाहरपुर में एससी चौपाल, माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग सोसायटी सेक्टर-81, विपुल लावण्या सोसायटी सेक्टर-81, डीएलएफ एनटीएच सोसायटी सेक्टर-91 और पिवोटल देवान सोसायटी सेक्टर-84 में वे चुनाव प्रचार करने पहुंचे।

इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। युवाओं की टोली मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव को बाइकों पर रैली निकालकर गांव में लेकर पहुंची। गांव में उन पर फूलों की बरसात करके स्वागत किया गया। एक कार्यक्रम में तो उन्हें डीजे पर गीत बजाकर गांव में ले जाया गया। इसी दौरान उनके सम्मान में ऊंट और घोड़ी को उनके चुनाव प्रचार के गीतों पर नचाकर सम्मान दिया गया।

Back to top button