चंडीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी ने निकाला रोड शो, एनजीओ ने कर दी पुलिस से शिकायत जानिए क्यों
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
चंडीगढ़ में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन द्वारा नामांकन भरने से पहले एक रोड शो निकाला गया था। यह रोड शो बीजेपी ऑफिस सेक्टर 33 से डीसी ऑफिस सेक्टर 17 तक निकाला गया था। इस दौरान कई तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है। अब लोग इसकी शिकायत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है। इस तरह की कई शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस की तरफ से जिन रास्तों से यह रोड शो निकाला गया है, उन रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
जब यह रोड शो निकाला गया था, उस समय कई समर्थक अपनी गाड़ियों की छतों पर बैठे हुए दिखाई दिए। इसकी शिकायत ही लोगों की तरफ से की जा रही है। वहीं कुछ समर्थक दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के भी नजर आए थे। लेकिन पुलिस की तरफ से उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर लोगों की तरफ से पुलिस पर भी तंज कसे जा रहे हैं। इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई है।
मोहाली की एनजीओ अराइव सेफ के संस्थापक हरमन सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि स्मार्ट सिटी के तहत लगे कैमरों का उपयोग कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बीजेपी के रोड शो के कुछ फोटो भी अपनी शिकायत में डाले हैं। बता दें कि हरमन संधू खुद एक एक्सीडेंट के दौरान घायल हो गए थे। तब से वह रोड सेफ्टी के लिए अपनी एनजीओ चला रहे हैं और लोगों को लापरवाही की वजह से होने वाले हादसों से जागरूक कर रहे हैं।