हरियाणा

प्रदेश में भाजपा को किसी भी पार्टी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं – कैप्टन अभिमन्यु

सत्यखबर नारनौंद (दीपक गिरधर) – प्रदेश में भाजपा को किसी भी पार्टी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। बाकि सभी पार्टियां महागठबंधन करने पर तुली हुई हैं। ताकि वो भाजपा से मुकाबला कर सकें। देश की मजबूती के लिए प्रदेश के लोगों को चुक नहीं करनी चाहिए और नरेन्द्र मोदी को दौबारा से प्रधानमंत्री बनाने की अपनी आहूति जरूर डालें। उक्त शब्द वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव बुडाना में जेजेपी छोडक़र भूपेन्द्र व रामफल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज भाजपा को प्रदेश में किसी भी गठबंधन की जरूरत नहीं है। बाकि सभी पार्टियां अपना अस्तित्व बचाने के लिए महागठबंधन करने के रास्ते तालाश रही हैं। लेकिन इस ठग बंधन में लूट मचाने वालों की शर्ते सिरे नहीं चढ़ रही। आज अनेक पार्टियों को छोडक़र लोग भाजपा में आस्था जताते हुए विकास के नाम पर शामिल हो रहे हैं। गांव बुडाना में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए हैं। इससे विकास के कार्यो पर मोहर लग गई कि जितने विकास कार्य भाजपा के चार साल के शासन में हुए हैं, इतने विकास कार्य पहले किसी के भी शासन में नहीं हुए। आज हलके में बिजली, पानी व सडक़ों सहित सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को दी गई हैं। शिक्षा के लिए चार कॉलेज बनाकर हलके के पिछड़ेपन को दूर किया है।

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

READ THIS: – शहीद भगत सिंह, गुरदेव व सुखदेव की शहादत की बदौलत हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस – दुष्यंत

बुजुर्गो को दो हजार रुपये पैंशन उनके खातों में दी जा रही है। अब युवाओं के रोजगार के लिए काम शुरू करना है, उद्योगों के माध्यम से दस हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वहीं पिछले 25 सालों का रिकार्ड देखा जाए तो कुछ ही लोग सरकारी नौकरी लगे थे और भाजपा के चार साल में हलके के 1200 युवा बिना सिफारिश व पर्ची के सरकारी नौकरी पर विराजमान हुए हैं। प्रदेश के 3450 गांव में चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है और जल्द ही अन्य गांव में भी बिजली दी जाएगी। वहीं किसानों के चार हजार करोड़ के बिजली के बिल भी माफ किए हैं। इस बार का चुनाव हिन्दुस्तान की तस्वीर और तकदीर बदलने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दौबारा से देश की सुरक्षा को सुरक्षित हाथों में सौंपना होगा। इस चुनाव में सभी लोगों की भूमिका बहुत जरूरी है।

रॉफेल पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश की मजबूती के लिए किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं है। हमने लूट खसौट नहीं चलने दी और कमीशनखौरी को बंद करके रॉफेल डील की है। जो इस मामले में चोर थे वो ही अब शौर मचा रहे हैं। आज प्रदेश के सभी दल भाजपा के खिलाफ एक हो रहे हैं। लेकिन प्रदेश के लोग एक होकर उनकी मंशा पर पानी फेरने का काम करेंगे।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Back to top button