हरियाणा

बीजेपी ने पिछले 10 साल में देश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया: जौड़ामाजरा

 

शाहाबाद/कुरुक्षेत्र

पंजाब में आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में प्रचार किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री आदर्शपाल सिंह, जिला अध्यक्ष विशाल खुब्बड़, पूर्व विधायक अनिल धनतौड़ी, प्रेम हिंगाखेड़ी, रजनीश जैन, मान सिंह और जय भगवान छिब्बा भी मौजूद रहे।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि देश में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की लड़ाई छिड़ी हुई, जिसकी ताकत जनता के हाथ में है। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने सत्ता चुनने के लिए हमें वोट का अधिकार दिया। बीजेपी उस अधिकार को भी खत्म करने में लगी है। बीजेपी ने देश को लूटने के लिए अलग अलग राज्यों में सरकारें तोड़ कर अपनी सरकार बनाने की कोशिश की। पूरे देश ने देखा कि बीजेपी ने किस प्रकार चंडीगढ़ में धोखाधड़ी करके अपना मेयर बनाने की कोशिश की। जनता जिसको चुनकर शासन में भेजती है कि वो उनकी समस्याओं को उठाएंगे, लेकिन उनको डरा धमकाकर काम करने से रोका जा रहा है। बीजेपी देश को खत्म करना चाहती है, इसलिए अब जनता को जागना होगा और अपने वोट का सही इस्तेमाल करके देश को बचाना होगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा के लोगों को अपनी आवाज भी नहीं उठाने देती, ऐसा करने पर लाठियां बरसाई जाती हैं। पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो झूठा निकला। व्यापार चंद लोगों के हाथों में चला गया है। किसान, व्यापारी और मजदूर के रिश्ते को खत्म किया जा रहा है। हरियाणा में अडानी के बड़े बड़े गोदाम बन रहे हैं। आज देश को अंबानी अडानी चला रहे हैं। बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को चुनाव से रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए। चुनाव के समय अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ रहा है। बीजेपी ने पिछले 10 साल में न शिक्षा के लिए और न स्वास्थ्य के लिए कुछ किया, केवल देश को लूटने का काम किया है।

उन्होंने कहा बीजेपी ने पंजाब में ऐसे हालात बना दिए थे कि हर युवा अपनी जमीनें बेचकर विदेशों की ओर पलायन करने लगा था। जो पंजाब में हुआ था वो आज हरियाणा में हो रहा है, बुजुर्ग पानी के गिलास के लिए तरसते हैं। हमें अपनी पीढ़ी को बचाने की जरूरत है। देश में सरकार की मिलीभगत से लगातार नशा बढ़ रहा है। जनता को इसका जवाब वोट की चोट से देना है और डॉ. सुशील गुप्ता व हरियाणा में इंडिया गठबंधन को जीताना है। बीजेपी सरकार में महंगाई और डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवा और महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं है। हमें जाति और धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है। हमें गुलाम बनाकर रखने की कोशिश की जा रही है। यदि इस बार गलती से भी बीजेपी आ गई तो दोबारा चुनाव ही नहीं होंगे। बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाहती है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और कांग्रेस को बैंक खाते सील कर दिए। बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, बिहार और राजस्थान में बीजेपी हार रही है और यूपी में भी कुछ नहीं आ रहा। इसलिए इस बार इंडिया गठबंधन देश में भारी बहुमत से जीत रहा है।

 

अनुराग ढांडा ने कहा लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तो एक दूसरे के खिलाफ थे। तो इस चुनाव के लिए इक्कठे कैसे हो गए। आज देश के संविधान और लोकतंत्र पर संकट है, इसको बचाने के लिए सभी दल एकजुट हुए हैं। कोई नेता और पार्टी महत्त्वपूर्ण नहीं है, देश का लोकतंत्र और संविधान महत्त्वपूर्ण है। देश रहेगा तो पार्टियां रहेंगी। इस बार वोट की दो ढेरी हैं, देशभक्त इंडिया गठबंधन को और अंधभक्त बीजेपी को वोट करेंगे। जो तीसरा चुनाव मैदान में है वो बीजेपी के इशारे पर वोट काटने आया है। ये ताऊ के लाल नहीं बीजेपी के दलाल है।

 

उन्होंने कहा कि पांच साल में एक बार ऐसा समय आता है जब नेता आपके पीछे घूमते हैं नहीं तो पूरे पांच साल जनता नेताओं के पीछे घूमती है। किसान को एमएसपी चाहिए, युवाओं को रोजगार चाहिए और यदि हमारा कोई बच्चा विदेश में फंस गया तो उसको निकालने के लिए सरकार के नेताओं के पास जाना पड़ता है। इसके अलावा महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा नहीं हो पा रही तो नेताओं के पास जाना पड़ता है। जब सरपंचों को भी अपने अधिकार के लिए चंडीगढ़ नेताओं के दरवाजे तक जाना पड़ा था। पांच साल में केवल एक मौका ऐसा आता है जब ये नेता मतदाता के पास आते हैं। इसलिए अब नेता आपके पास आएंगे और हाथ जोड़कर कहेंगे कि वोट हमें देना। लेकिन अब आपके पास मौका है कि जितनी बार आपको उन नेताओं के पास जाना पड़ा और जैसा व्यवहार आपके साथ किया अब उसका हिसाब किताब एक ही झटके में कर लेना।

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, जिस कारण अपनी जमीनें बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। यदि कोई अनहोनी हो जाए तो आग देने के लिए भी हमारा बच्चा नहीं आ सकता। यदि बच्चे के साथ कोई हादसा हो जाए तो पार्थिव शरीर भी नहीं ला सकते। हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरी खाली पड़ी हैं, लेकिन बीजेपी किसी को एक नौकरी नहीं देना चाहती। बीजेपी हमारे बच्चों को मरने के लिए इजरायल भेज रही है। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं अग्निवीर अच्छी योजना है 4 साल बाद रिटायर होकर और नौकरी कर लेंगे। लेकिन राजनाथ सिंह का 72 साल और पीएम मोदी का 74 साल की उम्र में रिटायर होने का मन नहीं करता। हमारे बच्चों को 21 साल की उम्र में रिटायर करना चाहते हैं। इसलिए इस बार इस सरकार और इनके नेताओं को रिटायर करना है।

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रही हमारी बहन बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। महिला जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को चार्जशीट होने के बाद भी मंत्री पद पर बरकरार रखा। जिस सरकार की नजर में बहन बेटियों के मान सम्मान की कोई इज्जत नहीं उस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। अरविन्द केजरीवाल ने जनता को स्कूल अस्पताल दिए तो उसको जेल में डाल दिया। पीएम मोदी खुले मैदान में अरविन्द केजरीवाल का मुकाबला करने से डरते हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते समय माना कि अरविन्द केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मौका मिलना चाहिए। इसका मतलब बीजेपी की वो साजिश बेनकाब हो गई है, जिसमें वो अरविन्द केजरीवाल को चुनाव से बाहर रखकर चुनाव जीतना चाहते थे। हरियाणा में इंडिया गठबंधन बीजेपी को सभी 10 सीटों पर हराएगा और उत्तर भारत में सूपड़ा साफ करेंगे।

Back to top button