हरियाणा

भाजपा नेता सरपंच सुंदर लाल यादव ने CM के PS से मानेसर विकास कार्यों पर की चर्चा।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :BJP leader Sarpanch Sundar Lal Yadav discussed Manesar development works with CM’s PS.

भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव अभिमन्यु से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मानेसर नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समाजसेवी संजय यादव, नरेश यादव भी साथ रहे। सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु ने सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचारित, प्रसारित करने का आह्वान किया।

sf
Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी मिली अफीम की खेती, जांच में जुटी पुलिस

सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरग्राम ही नहीं, पूरे हरियाणा में समान विकास कराकर विकास की एक नई शुरुआत की है। जहां जिन संसाधनों की जरूरत थी, वह उपलब्ध कराए। मानेसर क्षेत्र महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां एनएसजी का केंद्र है। गुरुग्राम की नई पुलिस लाइन भी मानेसर क्षेत्र में है। मारुति सुजूकी समेत देश की अनेक बड़ी कंपनियां, उद्योग यहां पर हैं। दुनियाभर में मानेसर का नाम हो चुका है। एक गांव से औद्योगिक क्षेत्र बना मानेसर अपनी खास अहमियत रखता है। यहां के औद्योगिक क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में कोई कमी ना रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी दूरदर्शी सोच से यहां अलग से नगर निगम बना दिया। गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा जिला है, जहां पर दो नगर निगम बनाए गए हैं। मानेसर को नगर निगम बनाए जाने के बाद यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सुविधाएं देने का काम शुरू हो चुका है।

 

सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब आबादी काफी बढ़ चुकी है। स्थानीय निवासियों के अलावा बाहर से आकर रह रहे लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है। ऐसे में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। बिजली, पानी, सीवरेज आदि सुविधाएं मानेसर नगर निगम के गांवों में बेहतर की जा रही हैं। सीवरेज का लाइनें ङ्क्षबछाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गांवों को शहर की तर्ज पर सुविधाओं की नींव रखी जा चुकी है। काम शुरू हो चुके हैं। पहले जर्जर सडक़ें थी, अब सडक़ों को बेहतर बनाकर बेहतर सुविधा दी गई है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि एनएच-48 से पटौदी रोड से कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो गई है। शहर से बाहर निकलकर टोल से पहले द्वारका एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी है। दूसरी कनेक्टिविटी शिकोहपुर मोड़ से पटौदी रोड पर हयातपुर में कनेक्टिविटी हो चुकी है। इससे आगे दोनों तरफ से मानेसर में पहुंचा जा सकता है। इस तरह से विकास करते हुए सरकार ने सडक़ों का जाल भी क्षेत्र में बिछाया है।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

Back to top button