हरियाणा

भाजपा मंत्री को पर्यावरण का कोई ज्ञान नहीं- डॉ.सारिका, पहले अवैध बैंक्वेट हॉल, फार्महाऊसों को हटा कर अरावली बचाए

सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: आम आदमी पार्टी की राज्य प्रवक्ता डॉ सारिका वर्मा ने पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की अरावली में दुनिया की सबसे बड़ी सफारी बनाने की घोषना पर आपत्ती जताई है l डॉ सारिका का कहना है दुर्भाग्य से हरियाणा के पर्यावरण मंत्री को पर्यावरण के बारे में कोई जानकारी नहीं- इनके पिछले कार्यकाल में हरियाणा का वन क्षेत्र 5.8% से घटकर 3.6% हो गया, जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम हैl पिछले 10 साल के दौरान दिल्ली का ग्रीन कवर 10% से बढ़कर 23% हो गया है, जबकी गुड़गांव शहर का ग्रीन कवर 2.5 वर्ग किलोमीटर कम हो गया हैl

भारतीय जनता पार्टी की सरकार सतत विकास के बारे में बिल्कुल नहीं जानती और ना सिखाना चाहती है l केवल ऊंची बिल्डिंग और हाइवे बनाने से विकास नहीं होता, भारत की सबसे प्रदुषित शहरों में 16 शहर हरियाणा के आते हैंl साफ हवा के लिए टास्क फोर्स बना तत्काल कदम उठाए जाने चाहिएl

भाजपा सरकार ने 1900 पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम को 2020 में बदलने का काम कियाl नागरिकों के प्रयास से सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो संज्ञान लेकर स्टे लगा दिया वर्ना अरावली के 68,000 एकड़ जमीन का पूरा तरह खनन कर दिया जाताl
भाजपा सरकार ने सोहना एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे बनाने के लिए कई लाख पेड़ काट दिए और आज तक कोई प्रतिपूरक वनीकरण नहीं कियाl निरंतर वन आवरण कम होने की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और हरियाणा के लोगों को प्रदूषित हवा में रहना पड़ रहा हैl

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अरावली पर्वतमाला गुड़गांव फ़रीदाबाद एक्सप्रेसवे पर अंगीनत बैंक्वेट हॉल, क्लब, फार्महाउस, क्रिकेट अकादमी इत्यादी बने हैं लेकिन हेडलाइन प्रबंध के अलावा इन पर कोई करवायी नहीं की जातीl हरियाणा सरकार द्वारा अरावली बायोडीवर्सिटी पार्क के अंदर भी सड़क बनाने और निजी डेवलपर्स को ऊंची बिल्डिंग बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैl

वहीं अरावली के 10000 एकड़ में सफारी पार्क बनाने के बहाने जंगल के अंदर भुमाफिया, प्राइवेट बिल्डर्स, होटल इत्यादि शुरू कर दिए जाएंगेl चिड़ियाघर और जंगल में बहुत अंतर होता है और यह बात हमारे मंत्रियों को समझ ही नहीं आतीl कूनो नेशनल पार्क में जो चीता रिहा किये गये उसमें से 8 मर गयेl आज की तारीख में सभी चीतों को बाड़ों में रखा गया हैl अपने शौक के लिए प्रकृति से खिलवाड ना किया जाये तो अच्छा होगाl

हरियाणा सरकार को वायु प्रदूषण पर गंभीर होना पड़ेगाl जंगल कवर को बढाना, अरावली पर्वतमाला को संरक्षण देना और गैर कानूनी निर्माण तोड़कर पेड़ पौधे लगाना बहुत ज़रूरी हैl बंधवाड़ी में कचरे के पहाड़ आज तक संभल नहीं रहे और ना ही गुड़गांव और फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त गंभीर रूप से काम कर रहे हैंl

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जनता से हर बार जाति और धर्म के नाम पर वोट तो ले लिए जाते हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।

Back to top button