राष्‍ट्रीय

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा का किसानों को नशेड़ी और कसाई कहना शर्मनाक: डॉ. सुशील गुप्ता

 

चंडीगढ़, 13 दिसंबर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसानों को नशेड़ी और कसाई कहे जाने पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही आज बीजेपी के सांसदों को देश का अन्नदाता नशेड़ी नजर आने लगा है। जिम्मेदारी पद पर रहते हुए किसानों को नशेड़ी और 700 लड़कियों के गायब होने जैसे गैरजिम्मेदाराना बयान देना न केवल शर्मनाक है बल्कि बेहद निंदनीय भी। ऐसे बयान बीजेपी सरकार की मानसिकता को दर्शाते हैं।

 

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

उन्होंने कहा कि जो नेता किसानों का अपमान करते हैं, वे देश के अन्नदाताओं की मेहनत का अपमान कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है और जिम्मेदार नेताओं से संयमित व संवेदनशील भाषा का प्रयोग करने की अपेक्षा रखते हैं।

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी 750 से ज्यादा किसानों की शहादत लेकर भुल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म कराया था। लेकिन कई साल बीत गए प्रधानमंत्री ने आज तक संसद में एक भी शब्द एमएसपी की गारंटी के कानून पर नहीं बोला। किसान उसी वादे को याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं।

 

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से हरियाणा की बीजेपी सरकार किसानों को रोक रही है और युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि किसान हरियाणा से तो कुछ भी नहीं मांग रहे। किसानों की मांग जायज है और आम आदमी पार्टी किसानों की मांग का समर्थन करती है।

Back to top button