हरियाणा

भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली, दुःखी लोगों ने टूटी सड़कों, बिजली,सीवर, जलभराव समस्या को लेकर खिलाफ नारेबाजी की  

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

स्वतंत्रता दिवस पर गुरुग्राम शीतला कालोनी में वह नारे सुनने को मिले जो पहले अन्य राज्यों में सूनने को मिलते थे। वीरवार को गुरुग्राम में भाजपा के विभिन्न नेताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे शहर में स्वतंत्रा दिवस मनाया जा रहा था, वहीं शीतला कालोनी के लोग एकत्र होकर अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। इस मौके पर सभी लोग अपने हाथों में किसी झंडे की जगह अपनी समस्याओं से संबंधित तख्तियां लेकर हम लेकर रहेंगे आजादी, भ्रष्टाचार से आजादी, 900 मीटर प्रतिबंधित दायरे से आजादी, कूड़े के लगे ढेर से आजादी, जलभराव की समस्याओं से आजादी, बिजली-पानी समस्याओं से आजादी, टूटी सड़कों से आजादी व अन्य समस्यओं के नाम लेकर, समस्याओं से आजादी पाने के नारे लगाए। इस मौके पर उनके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे, जिन्होंने उनकी समस्याओं को बड़े स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। लोगों

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

ने कहा कि यहां के लोग अपनी मांगों को 10 सालों से सरकार व प्रशासन के सामने रख रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। जब चुनाव नजदीक आता है तो बहुत से नेता इस क्षेत्र में आते हैं, और इन्हे गुमराह करके इनका वोट तो ले लेते हैं लेकिन इनकी समस्याओं को दूर करना भूल जाते हैं। इसी तरह यहां के केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि 900 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र को कम करके 300 मीटर किया जाएगा लेकिन आजतक यहां के आयुध डीपो क्षेत्र में रहने वालों के लिए कुछ नहीं किया गया।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button