हरियाणा

स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें – कर्णसिंह रनोलिया

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सद्प्रेरणा से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में लाईफ लाईन चेरीटेबल बल्ड बैंक पलवल की टीम ने 101 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। इस मौके पर बतौर अतिथि हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्ण सिंह रनोलिया, हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग व समाजसेवी श्यामलाल ने शिकरत की।

अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि कर्ण सिंह रनोलिया ने कहा कि रक्तदान जीवनदान व महादान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है।

आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि देशभर में रक्तदान हेतु रेडक्रास जैसी कई संस्थाएं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे और दूसरों को भी इस पुनित कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।

इस मौके पर गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने बताया कि आज शुक्रवार को जींद रोड स्थित श्री गौशाला में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज में पहुंचकर गौशाला का निरिक्षण करेंगे। इसके अलावा पुरानी अनाज मंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अनुभवी चिकित्सक लोगों का स्वास्थ्य जांचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button