शिव शक्ति संर्कीतन मंडल ने धूमधाम से मनाया जनमाष्टमी पर्व, भवन में वृंदावन जैसा नजारा
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – जनमाष्टमी पर्व के उपलक्ष में तरावड़ी शहर में धार्मिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक तरफ जहाँ मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। वहीं शहर में चहल-पहल बनी रही। करनाली गेट पर जनमाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा काटजू नगर में भी कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। नगर खेड़े के पास स्थित शिव शक्ति सत्संग भवन में शिव शक्ति संर्कीतन मंडल की ओर से जनमाष्टमी पर्व धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें विधायक भगवानदास कबीरपंथी, नगरपालिक चेयरमैन रेखा कबीरपंथी, उप-चेयरमैन पंकज गोयल व समाजसेवी राजकुमार तॉयल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शक्ति संर्कीतन मंडल के अध्यक्ष वेद सलूजा ने की। मंच संचालन हंसराज पाहूजा व राजपाल जांगड़ा ने किया।
कलाकारों ने अपनी सुंदर एवं सुरीली आवाज के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में यूनिवर्सल किड्स केयर और सैंट पॉल डिवाईन स्कूल के बच्चों ने मटकी फोड़ समेत अन्य प्रस्तुतियां बिखेरी। दोनों संस्थानों के बच्चें पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगाकर छाए हुए थे। भाजपा नेत्री सविता कबीरपंथी ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इसके बाद 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर वृंदावन जैसा नजारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हसंराज पाहूजा, समाजसेवी राजपाल जांगड़ा, राजकुमार तायल, सुनील गुप्ता, राजबीर कबीरपंथी, देवेंद्र कामरा, विपिन छाबड़ा, मा. अमन शर्मा, संदीप पसरीचा, मनोज चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Scrap metal shipment Ferrous material processing efficiency Scrap iron repurposing
Ferrous material customer relations, Iron scrap refabrication, Scrap metal recycling center
Aluminum scrap disposal Aluminium scrap melting processes Metal scrap supplier relationships