महम में बोर्ड फलाइंग ने मारा छापा, एक बच्चे से मिला ब्लूएटूथ!
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) हिंदी विषय की परीक्षा में 1582 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 406347 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के 346 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 07 सुपरवाईज़र ड्यूटी से रिलीव किए गए तथा 07 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के ग्रामीण/शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 07 केस पकड़े तथा बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, एच.सी.एस. के उडऩदस्ते द्वारा कुरूक्षेत्र, पेहवा व इस्माईलाबाद के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी।
READ THIS:- चुनाव के दौरान आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने – डीएसपी लोहारू
उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, नारनौल, रेवाड़ी, रोहतक, यमुनानगर, नूंह एवं चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों में नकल के 48 केस पकड़े तथा बोर्ड सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला भिवानी, गुरूग्राम, कुरूक्षेत्र, सोनीपत, पलवल एवं चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों में नकल के 14 केस पकड़े। उन्होंने आगे बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने 30 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 247 मामले दर्ज किए गए।