ताजा समाचार

Bomb threat: गुरुग्राम और नोएडा के मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी, ‘कोई नहीं बचेगा, मैंने बम लगाया है’

Bomb threat: शनिवार दोपहर को गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में बम की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मॉल को तुरंत खाली कराया गया और वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। इसी बीच, नोएडा के डीएलएफ मॉल में भी बम की धमकी की खबर आई, और वहां भी पूरे मॉल को तुरंत खाली करा लिया गया। हालांकि, अब तक किसी भी मॉल में बम मिलने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि नोएडा में एक मॉक ड्रिल चल रही थी, जिसकी वजह से मॉल खाली कराया गया था। वहीं, गुरुग्राम के मॉल में भी कोई बम नहीं मिला।

Bomb threat: गुरुग्राम और नोएडा के मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी, 'कोई नहीं बचेगा, मैंने बम लगाया है'

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

झूठी धमकी देने वाले को गुजरात में पकड़ा गया

गुजरात के अहमदाबाद में अपराध शाखा ने बुधवार को एक 24 वर्षीय युवक को पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर स्वतंत्रता दिवस पर बम धमाके की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कॉल करने वाले की पहचान कुबेरनगर क्षेत्र के निवासी अरिहंत कांकड़िया के रूप में की गई है, जो अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान था और मानसिक रूप से ठीक नहीं था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने कथित तौर पर दोपहर 1.24 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी दी थी।”

आरोपी को कैसे पकड़ा गया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने यह नहीं बताया कि वह कहां विस्फोट करेगा। अपराध शाखा ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कॉल को ट्रेस किया और कुछ ही घंटों में कांकड़िया को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक रूप से ऐसा लगता है कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर निराश था और मानसिक रूप से ठीक नहीं है।”

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

Back to top button