Volkswagen Golf GTI की बुकिंग बंद, अब सिर्फ 150 लोग ही चला पाएंगे ये सुपरहॉट कार

फाइनली वो दिन आ गया है जब Volkswagen की शानदार कार Golf GTI भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इस दमदार हैचबैक को 26 मई को भारतीय बाजार में लाने का फैसला किया है। मगर सबसे खास बात ये है कि इस कार को भारत में सिर्फ 150 लोग ही खरीद पाएंगे। कंपनी ने पहले बैच में केवल 150 यूनिट्स की बुकिंग की है और अब इसकी बुकिंग बंद कर दी गई है। यानी जिन लोगों ने पहले से इसे बुक कर लिया है वही इस लिमिटेड एडिशन कार को चला पाएंगे।
परफॉर्मेंस में दमदार है Volkswagen Golf GTI
Volkswagen Golf GTI न सिर्फ दिखने में स्पोर्टी है बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार है। इसमें 2.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 261 bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क देता है। कार में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है जो इसे सुपरफास्ट बनाता है। सिर्फ 5.9 सेकेंड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है जो इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड है। कीमत की बात करें तो इस कार की भारत में अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये हो सकती है।
बुकिंग के लिए क्विज का अनोखा तरीका अपनाया गया
Volkswagen India ने इस कार की बुकिंग के लिए एक अनोखा 3-स्टेप प्रोसेस रखा था। पहले स्टेज में कंपनी ने एक GTI क्विज रखा जिसमें कार से जुड़े 5 सवाल पूछे गए। इस क्विज में कम से कम 4 सही जवाब देना जरूरी था। इसका मकसद ये था कि केवल वही लोग आगे बढ़ सकें जो वास्तव में इस कार के दीवाने हैं। इससे कार लवर्स की नॉलेज की भी परीक्षा ली गई और फैन एंगेजमेंट भी बढ़ा।
क्विज पास करने के बाद ही बुकिंग की अनुमति मिली
जो लोग क्विज पास कर गए उन्हें स्टेज 2 में बुकिंग अमाउंट भरने का मौका दिया गया। इसके लिए उन्हें 2,65,370 रुपये का पेमेंट करना पड़ा और कार का कलर भी इसी समय चुनना होता था। मगर शर्त ये थी कि यह सब कुछ सिर्फ 15 मिनट के भीतर करना होता था। अगर कोई पेमेंट और कलर सिलेक्शन समय पर नहीं कर पाता तो उसका स्लॉट किसी और को मिल जाता। तीसरे और अंतिम स्टेप में पेमेंट सफल होने के बाद कस्टमर का नाम रिजर्व लिस्ट में जुड़ जाता था। हालांकि, कंपनी ने साफ किया था कि रिजर्व लिस्ट में नाम आना फाइनल बुकिंग नहीं है। GTI को खरीदने का मौका केवल चुने हुए लोगों को ही मिलेगा। यही वजह है कि इस कार को लिमिटेड एडिशन कहा जा रहा है और इसकी ओनरशिप भी बेहद खास होगी।