Box Office Collection: बजट से चार गुना कमाई ने चौंकाया ब्लडलाइन्स ने कैसे बनाया बॉक्स ऑफिस पर राज

Box Office Collection: कुछ दिन पहले एक हॉरर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म का नाम है फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स। यह फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइज़ी की छठी किस्त है। पिछले 25 सालों में इस सीरीज़ की पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों ने हर फिल्म को खूब पसंद किया है। अब छठी फिल्म भी कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में अपनी लागत से चार गुना ज्यादा कमाई कर ली है और खास बात ये है कि भारत में भी इसका कलेक्शन शानदार रहा है।
कम बजट में बनी फिल्म ने कमाए चार गुना ज्यादा पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स का बजट करीब 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 425 करोड़ रुपये का था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने महज 11 दिनों में अपनी लागत निकालने के साथ-साथ चार गुना मुनाफा कमा लिया है। दुनियाभर में इस फिल्म का जलवा है और हर जगह इसके नाम की चर्चा हो रही है। जिन लोगों को हॉरर और थ्रिलर फिल्में पसंद हैं उनके लिए यह फिल्म एक बेहतरीन अनुभव बन गई है।
https://twitter.com/i/status/1904548906320724103
फाइनल डेस्टिनेशन 6 की कमाई का दुनिया और भारत में हाल
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स ने अब तक दुनियाभर में करीब 1600 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और ये आंकड़ा सिर्फ 11 दिनों का है। विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 785 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारत में भी यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने वाली है। आइए देखते हैं भारत में इस फिल्म की डे वाइज कमाई — पहले दिन 4.5 करोड़, दूसरे दिन 5.35 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, चौथे दिन 6.6 करोड़, पांचवें दिन 2.75 करोड़, छठे दिन 2.85 करोड़, सातवें दिन 2.42 करोड़, आठवें दिन 2.38 करोड़, नौवें दिन 2.25 करोड़, दसवें दिन 4 करोड़ और ग्यारहवें दिन 4.15 करोड़ रुपये। कुल मिलाकर अब तक की कमाई 43.25 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।
कहानी में डर और रोमांच का जबरदस्त तड़का
फाइनल डेस्टिनेशन 6 की कहानी एक महिला आइरिस के इर्द-गिर्द घूमती है जो मौत को चकमा दे देती है। वह एक बड़े हादसे का अंदेशा लगाकर सैकड़ों लोगों की जान बचा लेती है। लेकिन मौत इतनी आसानी से हार नहीं मानती और दो पीढ़ियों तक उसका पीछा करती रहती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब आइरिस की पोती अपनी फैमिली को बचाने के लिए कोशिशें करती है। फिल्म के सीन इतने डरावने और दिल दहला देने वाले हैं कि दर्शकों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। यही वजह है कि हॉरर लवर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए उमड़ रहे हैं।