ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में इन 3 इलाकों पर चलेगा बुलडोजर, 48 घंटे में होगी कार्रवाई

हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने वाला है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की इन्फोर्समेंट विंग ने शहर के 3 स्थानों का निरीक्षण किया। इन जगहों पर अतिक्रमण पाया गया।

हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने वाला है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की इन्फोर्समेंट विंग ने शहर के 3 स्थानों का निरीक्षण किया। इन जगहों पर अतिक्रमण पाया गया।

DTP एवं नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने बताया कि 48 घंटे में अतिक्रमण हटाया जाएगा। पहले तो खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। नियमों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

GMDA की टीम ने सबसे पहले SPR की ग्रीन बेल्ट का दौरा किया जिसे हाल ही में स्थायी और अस्थायी दोनों संरचनाओं को हटाकर लगभग 60 करोड़ जमीन खाली कर दी गई थी और यह पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा खोखे आदि फिर से खड़े कर दिए गए हैं।

वजीराबाद चौक पर बन गई झुग्गियां
इसके अलावा टीम ने वजीराबाद चौक का दौरा किया जहां बंजारे और कुछ झुग्गीवासी आ गए हैं और ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम, GMDA और राहगिरी फाउंडेशन की टीम के साथ DTP ने वहां का दौरा किया और उन्हें 24 घंटे में हटाने का निर्देश दिया।

सिकंदरपुर में चल रही अवैध पार्किंग
इसके बाद GMDA की टीम ने सिंकदरपुर फर्नीचा मार्केट में सामग्री को फुटपाथ तक बढ़ा दिया था और यह भी पाया गया कि फुटपाथ पर कुछ ठेले अवैध रूप से लगाए गए हैं।

जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा भी चलाया जा रहा है। DTP ने उन्हें 48 घंटे में फुटपाथ खाली करने का सख्त निर्देश दिया और कुछ स्थानों पर तो तुरंत सामग्री हटवा दी तथा लगभग 1 KM लंबे फुटपाथ को साफ करने को कहा।

एक महीने में कई चौराहों और सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए इन्फोर्समेंट टीम निरंतर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है- आरएस बाठ, डीटीपी एवं नोडल अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button