सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी के नेतृत्व मे शहर मे डोर-टू-डोर जाकर रोष प्रकट करते हुए व्यापारियों से दुकाने बंद करने का आह्वान किया। गोगी ने गुरद्वारा मार्किट मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज मे मंहगाई इतनी बढ चुकी है कि तेल, पट्रौल, डीजल व गैस के रेट आसमान को छू रहे है जिस कारण हर वर्ग परेशान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन व भारत बंद का आह्वान किया गया जिसमें दूकानदारो, व्यापारियों ,किसानो व मजदूरों ने बंद के इस आहान मे कांग्रेस पार्टी का सहयोग किया।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा राज मे मंहगाई चरम सीमा पर पहुच चुकी है जिस कारण प्रदेश की जनता मे सरकार के प्रति रोष है। कांग्रेस नेता व ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा ने कहा कि जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी और आगामी चुनावो मे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी! राणा ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग के कारण बंद सफल रहा है। इस अवसर पर पूर्व सिटी प्रधान जितेंद्र चोपड़ा, सुरजीत राणा, पूर्व विधायक रिसाल सिंह, पूर्व सरपंच हरजिन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच राजबीर राणा, नाजर सिंह, कैप्टन तारा चंद, बखा सिंह, लखा सिंह, अमीर सिंह, काका, अमीर सिंह ,पाला राम मंजूरा ,राकेश राणा सहित अन्य मौजूद रहे।
Scrap metal refurbishing and recycling Ferrous material transactions Iron retrieval
Ferrous waste recycling technology, Iron waste reclamation services, Metal repurposing centers
Aluminium recycling audit Aluminium scrap yard management Metal reclaiming yard services