हरियाणा

गुरू रविदास जयंतीके उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के गांव गोंदर में गुरू रविदास सभा की ओर से हरवर्ष की भांति गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष में नगर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें गुरू की पालकी को फूलों सजाया गया था। जिसके आगे महिलाओं ने झाडू लगाकर सफाई की। शोभायात्रा प्रधान राजेश डंकल सहित अन्य ग्रामीणों की अगुवाई में गुरूरविास मंदिर से प्रारंभ कर मुख्य गलियों में निकाला गया। सैंकडों महिलाओं ने गुरू की पालकी के आगे सफाई कर सेवा की। सुंदर फूलों से सजी पालकी के पीढे चल रही महिलाओं ने निरंतर गुरू की महिमा का बखान किया।

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

राजेश डंकल ने कहा कि गुरू रविदास किसी एक समाज के नही थे अपितु समस्त मानव जाति के मार्ग दर्शक थे। जिन्होंने अपनी शिक्षाओं में समाज को छुआछात व आंडबरों के प्रति जागरूक किया। समाज के लोग आज के दिन सच्चई के मार्ग पर चलने का प्रण लेते है। उन्होंने कहा कि गुरू महाराज का जन्म दिन वाराणसी में हुआ था हमें इनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिए। मंदिर में आज गुरू के भंडारें का आयोजन किया जाऐगा।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

Back to top button