ताजा समाचार

Chandigarh News: BJP के चुनाव घोषणा पत्र के लिए अब तक छह लाख सुझाव प्राप्त, रिपोर्ट 4 अप्रैल को पेश की जाएगी

Chandigarh: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP ) द्वारा तैयार किए जा रहे घोषणापत्र में सुझाव देने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. अब तक पार्टी को देशभर से करीब छह लाख लोगों के सुझाव मिल चुके हैं. इन्हीं सुझावों के आधार पर BJP का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जाएगा.

BJP के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी एवं चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य ओम प्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि BJP का घोषणापत्र पार्टी नेता नहीं, बल्कि देश की जनता तैयार कर रही है.

उन्होंने कहा कि जनता की राय जानने के लिए पार्टी की ओर से देश भर के 3002 विधानसभा क्षेत्रों में 916 वीडियो टीमें भेजी गईं. इसके जरिए 37 हजार लोगों ने कैमरे के सामने आकर चुनावी घोषणा पत्र को लेकर अपने सुझाव दिए. इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से तीन लाख 77 हजार लोगों ने मिस्ड कॉल के जरिये अपने सुझाव दर्ज कराये.

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

NaMo app के जरिए 67 हजार लोगों ने सुझाव दिए

धनखड़ ने कहा कि NaMo app के जरिए एक लाख 67 हजार लोगों ने सुझाव देकर चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई बैठक में प्रधानमंत्री Modi द्वारा दिए गए गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और महिलाओं के पहलुओं पर चर्चा की गई. घोषणापत्र में ‘ज्ञान’ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा की गई कि क्या BJP का घोषणापत्र सेक्टर के हिसाब से, वर्ग के हिसाब से या प्राथमिकता के हिसाब से बनाया जाए.

सुझावों की रिपोर्ट 4 अप्रैल को पेश की जाएगी

उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र समिति की अगली बैठक 4 अप्रैल को दिल्ली में होगी. इस बैठक में देशवासियों से मिले सुझावों को सेक्टर के हिसाब से अलग कर रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके बाद सामान्य सुझावों को हटाकर केवल एकल सुझावों को रखकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। धनखड़ ने कहा कि देश में पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी अपना गारंटी पत्र देशवासियों के सामने रखेगी.

धनखड़ ने Congress पर जमकर हमला बोला

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि वह लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहे हैं. भ्रष्टाचार का विरोध कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी आज उसी Congress के साथ मंच साझा कर रही है. दिल्ली की जनता इस बात को समझ चुकी है. Haryana की तरह दिल्ली की जनता भी सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए तैयार है.

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button