हरियाणा

MCM के गांव सिकंदरपुर में बुजुर्ग महिला चन्दों देवी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज

गुरुग्राम में जगह-जगह 75 वा गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। देशवासियों ने अपने क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से सामूहिक रूप से गणतंत्र दिवस मनाया। वही मानेसर नगर निगम के गांव सिकंदरपुर में भी गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूल में झंडा फहराया गया। गांव सिकंदरपुर में गांव की 97 वर्षीय सबसे बुजुर्ग महिला चन्द्रो देवी ने राष्ट्रीय झंडा फहराया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

also read : हरियाणा में विधायक को गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से पुलिस ने रोका


इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इस दिन के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। वहीं गांव सिकंदरपुर के सरपंच सुंदरलाल यादव ने कहा यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है कि आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1950 में देश में संविधान लागू हुआ था। हमारे देश के प्रति जो कर्तव्य हैं उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। संविधान ने हमें आजादी से जीवन जीने के लिए माहौल दिया है। संविधान ने हमें अपनी बात रखने, देश में कहीं भी आने जाने, कहीं भी घूमने के अधिकार दिए हैं। हमारे संविधान के प्रति कुछ कर्तव्य भी हैं।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

हमें इनका भी पालन करना चाहिए। हमें अपने देश की सार्वजनिक संपत्ति को संभाल कर रखना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल गगन रानी, मंजू यादव, भावना, परफटी कंपनी से सुप्रिया मेडम, अजय कुमार, सतप्रकाश यादव, सत्तू प्रधान, राजेश फौजी, मुकेश यादव, धर्म सिंह, दीपक यादव, नवीन कुमार, ओमप्रकाश मेंबर, धर्मवीर यादव, मिंटू, बिन्नू समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Back to top button