छतरपुर पत्थरबाजी मामला : असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला, कहा – बुलडोजर एक्शन असंवैधानिक
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर हुई पत्थरबाजी के बाद लगातार सियासत गरमाई हुई है। इस घटना पर अब कांग्रेस के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है।
ओवैसी ने कहा, “21st अगस्त के दिन जो वाक्या छतरपुर, मध्य प्रदेश में हुआ मैं इसकी मजम्मत करता हूं, जिस तरह सरकार ने हाजी शहजाद अली के घर को demolish कर दिया हम इसकी मजम्मत करते हैं, सरकारें चलती हैं तो Rule of Law से चलती हैं Rule of Mob के जरिए नहीं .”
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा – आज सत्ता आपके पास है, कल आपके पास सत्ता नहीं रहेगी और जो सरकार आएगी जनता उनको हटाएगी तो क्या वो सरकार आपके जिम्मेदारों और उनके घरों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दें. आपके चेहरे को काला करके आपको रोड पर परेड करवाए. आप जो कुछ कर रहे हैं वो संविधान का उल्लंघन है.”
अपने 3 मिनट 39 सेकंड के ओवैसी ने कहा, “मैंने हाजी शहजाद अली का एक वीडियो देखा है जिसमें वो कह रहे हैं कि वे मुस्लिम समाज के लोगों के साथ पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरि महाराज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उस दौरान वहां एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम भी थे. इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हुई. तब डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ने हाजी अली का हाथ पकड़कर कहा कि आप आकर जनता को समझाइए.”
“उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें भी कुछ पत्थर लगे. उसके बाद 20 हजार वर्ग गज में बनी उनकी कोठी को गिरा दिया गया. इस कोठी की उनके पास परमिशन भी थी. अगर परमिशन नहीं भी थी तो वहां के प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी कि वो सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को फॉलो करें. उन्हें इसके लिए नोटिस भी नहीं दिया गया और उनका घर तोड़ दिया गया.”
ओवैसी ने आगे कहा, “छतरपुर की पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार करती है. उन्हें रोड पर चलाती है और उनसे नारे लगवाती है. अगर सरकार चलती है तो रूल ऑफ लॉ के तहत चलती है. रूल ऑफ मॉब से नहीं.”
AIMIM सांसद ने कहा, “मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज सत्ता आपके पास है, कल आपके पास सत्ता नहीं रहेगी और जो सरकार आएगी जनता उनको हटाएगी तो क्या वो सरकार आपके जिम्मेदारों और उनके घरों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दें. आपके चेहरे को काला करके आपको रोड पर परेड करवाए. आप जो कुछ कर रहे हैं वो संविधान का उल्लंघन है.”
प्रधानमंत्री का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी संसद में संविधान को चूमते हैं और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. किसी के भी घर को गिरा दिया जाता है किस बुनियाद पर? मध्य प्रदेश में एक समुदाय के लोगों के घरों को तोड़ दिया जाता है. कभी एनकाउंटर के नाम पर गोलियां मार दी जाती हैं. आखिर ये कब तक चलेगा? मुझे यकीन है कि कोर्ट के पास ये मसला जरूर जाएगा और कोर्ट से इंसाफ मिलेगा.”