ताजा समाचार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा, ‘शिप्रा तीर्थ परिक्रमा’ का किया शुभारंभ ….

सत्य खबर, उज्जैन, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को उज्जैन पहुंचे । वे दो दिन उज्जैन में रहेंगे। बता दे की आज सुबह 9.30 बजे CM उज्जैन हेलीपैड पर पहुंचे। जहां उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित आला अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

हैलीपैड से CM पुलिस लाईन परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने उज्जैन में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की. साथ ही वृक्षारोपण कर तालाब की स्वच्छता हेतु श्रमदान भी किया। इसके बाद CM रामघाट पहुंचे जहां उन्होंने रामघाट पर माँ शिप्रा का पूजा-अर्चना कर ‘शिप्रा तीर्थ परिक्रमा’ प्रारम्भ की. इस दौरान सीएम खुद यात्रा में पैदल चले ।

बता दे की मुख्यमंत्री शिप्रा के कार्यक्रम के बाद पुलिस कंट्रोल रूम के समीप इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद भैरवगढ़ स्थित खुली जेल का उद्घाटन करेंगे। वही ग्राम ढेंडिया में शनि मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन एवं अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण में भी सीएम शामिल होंगे।

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा एसीएस डॉ राजेश राजौरा, डीजी पुलिस, संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Back to top button