हरियाणा

गुरुग्राम बाल महोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल शास्त्रीय नृत्य, एकल लोक नृत्य में दीं मनमोहक प्रस्तुति

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गुरूग्राम मंडल के बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत की। बुधवार को महोत्सव में एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल लोक नृत्य, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, बेस्ट ड्रामेबाज आदि स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिनमें 38 स्कूलों के करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया।
मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा का ज्ञान होना जरूरी है। जिला बाल कल्याण परिषद इस प्रकार के आयोजनों से यही प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि बाल्यकाल में ही एक विद्यार्थी किसी ना किसी रचनात्मक कला से जुड़ जाए तो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद् महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद गुरूग्राम ने शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के बीच एक उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया है। यही कारण है कि सभी संस्थाओं के बच्चे बढ़-चढ़ कर इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। अनेक अभिभावक और अध्यापक यहां आकर देखते हैं कि निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया से निर्णय कर विजेताओं का चयन किया जाता है। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार परिसर में बाल प्रतियोगिताओं के लिए दो मंच स्थापित किए गए हैं और प्रदर्शनी के लिए एक अलग से पांडाल बनाया गया है। यहां बच्चों के लिए भोजन व पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है। जिला बाल कल्याण अधिकारी डा. सतीश कुमार ने बताया कि 18 अक्तूबर तक बाल महोत्सव की प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। इस महोत्सव की विजेता टीमों को मंडल व प्रदेश स्तर की बाल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button