Chirag Paswan: नीतीश कुमार के प्रति चिराग पासवान की भावना बदल गई, तारीफ की तबादले से; फिर सीएम ने पुरानी बात याद दिलाई
Bihar Politics: Bihar के हाजीपुर के देसरी में Chirag Paswan के समर्थन में सभा करने आज खुद मुख्यमंत्री Nitish Kumar पहुंचे. इस बैठक में Nitish Kumar और Chirag Paswan के अलग-अलग रंग देखने को मिले. Chirag Paswan जहां Nitish Kumar की तारीफ करते नजर आए, वहीं Nitish Kumar ने उन्हें पुरानी बातें भी याद दिलाईं.
Chirag Paswan ने CM Nitish की जमकर तारीफ की
Chirag Paswan ने CM Nitish Kumar की खूब तारीफ की. Chirag Paswan ने कहा कि CM Nitish Kumar के नेतृत्व में Bihar का विकास हो रहा है. CM Nitish की योजनाओं का लाभ पूरा Bihar उठा रहा है. लोकसभा के बाद Bihar विधानसभा में एनडीए की सरकार बनेगी. Bihar सरकार द्वारा लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. 1990 के दशक में एक ऐसी सरकार थी जो नौकरियों के बदले ज़मीनें छीन रही थी। चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए Chirag Paswan ने CM Nitish का आभार जताया.
Nitish Kumar ने याद दिलायी पुरानी बात
वहीं CM Nitish Kumar ने कहा कि पहले Bihar में कोई शाम को घर से नहीं निकलता था. आप लोग जानते हैं कि सड़कों और शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या स्थिति थी. Bihar में हमें मौका मिला और हमने हर क्षेत्र में काम किया. आप लोगों ने स्वर्गीय राम विलास पासवान को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताया. उसी तरह Chirag Paswan भी रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतें और देश 400 सीटें पार करेगा और मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. Nitish Kumar ने कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान से हमारा पुराना रिश्ता है.
Nitish Kumar ने Tejashwi पर बोला हमला
Nitish Kumar ने Tejashwi Yadav पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भी काम हुआ है वो सब हमने किया है. आज कोई सामने आकर कहता है कि हमने ये किया है. तो उन्हें बताना चाहिए कि उनके विभाग में कितनी बहाली हुई. उसके पास एक विचार है. व्यर्थ बोलता है. चुनाव के बाद सब पता चल जायेगा. हमने Bihar में छात्रों के लिए साइकिल योजना शुरू की. शिक्षा को बढ़ावा दिया. सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाएं। Nitish Kumar ने कहा कि पहले प्रजनन क्षमता 4.3 थी, अब घटकर 2.9 हो गयी है.
Bihar में जीविका दीदियों से जुड़ी महिलाओं ने की प्रगति: Nitish Kumar
जीविका दीदियों से जुड़ी महिलाएं Bihar में आगे बढ़ीं. Bihar में 10 लाख 51 हजार जीविका दीदियों का समूह है. एक करोड़ 13 लाख महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं. 8000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी कर दी गई. 60 साल पुराने मंदिर की भी घेराबंदी कर दी गई. हर घर तक नल का जल योजना और बिजली पहुंचायी गयी. एक बार बैठक में विपक्ष के लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराने से इनकार कर दिया. आर्थिक गणना करने के बाद हमने आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया। 94 लाख परिवारों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वैशाली में इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज और वैशाली विधानसभा में बुद्ध म्यूजियम बनाया जा रहा है.
और क्या कहा Chirag Paswan ने
सभा को संबोधित करते हुए Chirag Paswan ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले आज कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है. जब तक Chirag Paswan जीवित हैं, संविधान और आरक्षण को कोई खतरा नहीं है. पीएम जन कल्याण योजना के तहत देश में 81 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है.
अगर देश में इंदा की सरकार बनी तो गरीबों को मिलने वाला राशन छीन लिया जायेगा. यह सोच कांग्रेस और राजद की है. कांग्रेस विरासत कर लगाने की सोच रही है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया गया. Chirag Paswan ने 13 मई को हाजीपुर के कुतुबपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया.