हरियाणा

सीआईए ने अफतागगढ़ गांव के पास पकड़ी 300 पेटी शराब से भरी बोलेरो

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – गश्त के दौरान सीआईए जींद ने अफताबगढ़ के पास एक गाड़ी में भरी हुई शराब की अवैध 300 पेटी शराब सहित गांव खरकरामजी निवासी चालक आजाद को काबू किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की हैं। सीआईए इंचार्ज विरेन्द्र खर्ब ने बताया कि उनकी टीम गांव अफताबगढ़ की तरफ गश्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी इस गांव की तरफ आ रही हैं जिसमें भारी मात्रा में अवैध तरीके से शराब की पेटी भरी हुई हैं।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

READ THIS:- गौ, गंगा, गायत्री व गीता भारतीय संस्कृति के स्तम्भ हैं – स्वामी ज्ञानानंद

टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रूकवाना चाहा तो चालक गाड़ी को भगाने लगा। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को काबू कर लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की 300 पेटी भरी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी व गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक आजाद के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की हैं।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button