क्राइम्‌हरियाणा

CM विंडो पर अवैध कब्जों की शिकायत करना युवक को महंगा पड़ा,1 माह बाद हुई FIR दर्ज

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में सरकारी जमीनों पर दबंग भू माफिया ने हर क्षेत्र में अवैध कब्जा कर अनेक व्यवसायिक गतिविधियां चलकर जमकर चांदी कूट रहे हैं। ऐसे कई मामलों में तो जिला प्रशासन ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई हैं।
लेकिन फिर भी दबंग भू माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं, जिनमें किसी भी राजनीतिक दल के पार्षद व छुट भैया नेता पीछे नहीं है। ऐसे ही एक मामले में निगम क्षेत्र के गांव ग्वाल पहाड़ी के एक युवक को सीएम विंडो पर अवैध कब्जों की शिकायत करना महंगा पड़ गया। गांव के लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर अस्पताल पहुंचाया । पुलिस में शिकायत करने पर भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई न करके अपना पल्ला झाड़ लिया। पीड़ित ने न्याय की गुहार जब उच्च अधिकारियों तक लगाई तो पुलिस ने एक महीने बाद एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद रोड पर बसे निगम क्षेत्र के गांव ग्वाल पहाड़ी के युवक राहुल पर नौकरी पर जाते हुए कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर जमकर धुना। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया तो वहां भी वे कहासुनी करने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को केवल खाना पूर्ति करते हुए 107 -50 की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जब मामला उच्च अधिकारी तक पहुंचा तो पीड़ित राहुल की शिकायत पर एमएलसी के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाना में मारपीट, जान से मारने की धमकी व शरीर पर फैक्चर आने की संबंधित धाराओं के तहत 1 महीने बाद एफआईआर दर्ज की है। जबकि घटना 2 मई की सुबह की बताई गई है। दर्ज मामले के अनुसार पीड़ित का कहना है कि ऑफिस जाते समय ग्वाल पहाड़ी चौक पर त्रिलोकचंद, महेश व अन्य ने कार का सीसा तोड़ दिया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के त्रिलोकचंद, महेश व अन्य लोग भी आ गए और उन पर जानलेवा हमला बोल दिया जिसे उसकी गंभीर चोटे आई थी। लेकिन पुलिस ने दूसरी पार्टी से मिली भगत कर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की थी।
बता दें कि पीड़ित राहुल ने अपने ही गांव के लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन ग्रीन बेल्ट पर हो रहे, अवैध कब्जे की शिकायत सीएम विंडो सहित प्रदेश के उच्च अधिकारियों तक भेजी हुई थी। वहीं पीड़ित ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी निगम अधिकारियों, जिला उपायुक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री तक भी अपनी आवाज पहुंचाई हुई थी। जिसको लेकर गांव के लोगों में उसके खिलाफ इर्ष्या पनप रही थी। इससे पहले भी पीड़ित पर कई दफा कातिलाना हमले हो चुके हैं। पीड़ित राहुल की शिकायत पर कई दफा निगम अधिकारी गांव में तोड़फोड़ करने भी पहुंचे हैं, लेकिन दबंगों की निगम अधिकारी से मिली भगत से खाना पूर्ति की कार्रवाई कर बैरग चले जाते हैं । जिससे भड़के गांव के दबंग लोगों ने एक साजिश के तहत पीड़ित पर जानलेवा हमला किया है। पीड़ित के अनुसार बताया गया है कि वह तो केवल समाज सेवक है और अपने क्षेत्र से अवैध कब्जे को हटवाना चाहता है लेकिन निगम अधिकारी और प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। जिससे उन पर बार-बार जानलेवा हमला हो रहा है।

Back to top button