ताजा समाचार

CM Arvind Kejriwal: क्या CM Arvind Kejriwal को मिलेगी रिहाई? CBI आज न्यायालय में पेश करेगी

CM Arvind Kejriwal को CBI ने शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और आज उन्हें Rouse Avenue कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI ने केजरीवाल को तीन दिन के CBI रिमांड पर भेज दिया था, जिसकी समाप्ति आज है और जांच एजेंसी इसे इसी संबंध में आज न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। CBI ने न्यायालय से केजरीवाल को पांच दिन के रिमांड पर लेने की मांग की थी, लेकिन न्यायालय ने केजरीवाल को तीन दिन के CBI रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था।

CM Arvind Kejriwal: क्या CM Arvind Kejriwal को मिलेगी रिहाई? CBI आज न्यायालय में पेश करेगी

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

यह बात तब हुई थी, जब पहले तो केजरीवाल को तीन दिन के CBI रिमांड पर भेज दिया गया था, फिर उसे धारा ४२० के तहत जमानत मिल गई थी। इसके बाद ED ने इस न्यायालय के निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और हाईकोर्ट ने न्यायिक तह से जमानत फैसले पर अनिम्न स्थिरता लगा दी थी।

आज पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को CBI ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ, आम आदमी पार्टी (AAP) शनिवार को देशभर में सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी। AAP कहती है कि न्यायिक तह ने शराब के मामले में CM Arvind Kejriwal को जमानत दी थी और अगले दिन ही ED ने हाईकोर्ट में जाकर केजरीवाल की जमानत पर अवरुद्ध लगवा ली थी। इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर अवरुद्ध होने वाले मामले में CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

ED ने दायर की 9वीं पूरक चार्जशीट

इसी बीच, ED ने शराब घोटाले मामले में 9वीं पूरक चार्जशीट दायर की है राउस एवेन्यू कोर्ट में, जिसमें विनोद चौहान को अभियुक्त बनाया गया है। विनोद चौहान का आरोप है कि अभिषेक बोनापिल्लाई के निर्देशन में दिनेश अरोड़ा ने विनोद चौहान को दो बग भर पैसे दिए थे, जिन्हें विनोद चौहान ने आम आदमी पार्टी को गोवा चुनावों के लिए दिए थे। कविता की साउथ लॉबी के कर्मचारी ने इसे खुलासा किया था। इसके बाद ED ने विनोद चौहान को शराब घोटाले में 18वें अभियुक्त के रूप में बनाया था।

Back to top button