हरियाणा

विधानसभा के सदन में सीएम खट्टर को खानी पड़ी गीता की कसम, जानिए क्यों

CM Khattar had to take oath on Geeta in the Assembly House know why

 सत्य खबर, चंडीगढ़ ।हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सख्त तेवर दिखाए। कांग्रेस के एक विधायक ने भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो सीएम ने जेब में रखी श्रीमद भागवत गीता निकाल ली। उन्होंने विधानसभा में ही गीता पर हाथ रख कसम खाई कि यदि सरकारी भर्ती में कोई भी अधिकारी शामिल होगा तो उसे मैं तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दूंगा।

सीएम की इस प्रतिक्रिया पर विपक्षी नेता हक्के-बक्के रह गए। दरअसल सीएम सदन में सरकारी भर्तियों को लेकर बोल रहे थे, जिस पर कांग्रेसी विधायक कादियान ने भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े किए। इसके बाद सीएम की ये प्रतिक्रिया आई। इसके बाद कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान भी अपने कुर्सी पर चुपचाप बैठ गए।

गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा
Haryana: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा, किया सुसाइड

विरोधियों की चुप्पी के बाद सीएम बोले
सीएम ने सरकारी नौकरी भर्ती पर बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार के 10 साल और हमारी सरकार के बीच की गई भर्ती का तुलनात्मक अध्ययन जरूरी है। हमारी सरकार के वक्त में 15 हजार भर्ती हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के ज़रिए की जा रही हैं।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ज़रिए 1 लाख 6 हजार भर्तियां अब तक की गई हैं। ग्रुप सी की 45 हजार 873 भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। ग्रुप डी की लगभग 15 हजार पोस्ट की जरूरत सरकार की तरफ से आयोग को दी जाएगी। ये सभी पोस्ट मिलाकर कुल 1 लाख 67 हजार भर्तियां हमारी सरकार के दौरान की जाएगी।

Also Read – गुरुग्राम पुलिस का बड़ा खुलासा 08 आरोपी काबू पूरे भारत से 40 करोड़ की ठगी 11091 शिकायतें दर्ज।

हरियाणा के इस जिले को मिलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात
Driving Training Center: हरियाणा के इस जिले को मिलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात, लोगों की कई साल पुरानी मांग होगी पूरी

HKRN में खत्म की ठेकेदारी प्रथा
सीएम ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के ज़रिए हमने बिचौलिए और ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर बिना भेदभाव के नौकरी दी। पहले से काम कर रहे 1 लाख 5 हजार कर्मचारियों को इसमें पोर्ट किया, जबकि 12 हजार 885 नई भर्तियां की गई। HKRN के ज़रिए स्पेशल परिवार के स्टेट्स, आयु वर्ग के पैरामीटर तय किए गए हैं। एक निजी संस्था CMIE के आंकड़ों को विपक्ष बताता रहता है, लेकिन उसके आंकड़े किसी महीने में 2 फीसदी, किसी में 28 फीसदी है। परिवार पहचान पत्र के ज़रिए हमारे पास परिवारों का सेल्फ डिक्लेयर डाटा है, जिसमें बेरोज़गारी लगभग 7 फीसदी के पास है।

Back to top button