हरियाणा

गुरुग्राम में दोहला गांव के शहीद विकास राघव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम सैनी 

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज:

जिला गुरुग्राम के सोहना कस्बे में शहीद हुए विकास के परिवार से मिलने पहुंचे। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शाहिद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि आतंकियों के मंसूबे किसी भी रूप में पूरे नहीं होंगे, क्योंकि केंद्र सरकार मामले में पूरी सख्ती के साथ निपट रही है। वहीं सीमा पर तैनात जवान भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास की शहादत को देश कभी भूला नहीं पायेगा। देश को उनपर गर्व है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव दोहला के शहीद विकास राघव के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वही ग्रामीणों ने उनके परिवार को एक सरकारी नौकरी व गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखने के लिए मांग पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग को यह मांग पत्र दे दिया जाएगा।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शहीद विकास राघव तैनात थे,गत 23 अगस्त को वे आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। इस मौके पर उनके साथ खेल मंत्री संजय सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, महेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव सहित क्षेत्र के काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Back to top button