राष्‍ट्रीय

CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने बंगाल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें लातों से समझ आता है उन्हें बातों से नहीं बल्कि डंडे से समझाना पड़ेगा। योगी ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं।

धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट

योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस तीनों बंगाल की हिंसा पर चुप हैं। उन्होंने पूछा कि अगर किसी को बांग्लादेश इतना पसंद है तो वह वहीं क्यों नहीं चला जाता।

CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल

Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटक! देखे महिला की मदद मांगने की दिल दहला देने वाली विडिओ
Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटक! देखे महिला की मदद मांगने की दिल दहला देने वाली विडिओ

मुर्शिदाबाद में हिंसा और मौतें

मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में संशोधित वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

ममता बनर्जी की शांति की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन हर नागरिक का अधिकार है लेकिन कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें धर्म के नाम पर अधार्मिक गतिविधियों से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी के भड़कावे में न आएं और शांति बनाए रखें।

पुलिस का दावा हालात नियंत्रण में

पुलिस का कहना है कि मुर्शिदाबाद में स्थिति अब काबू में है। हिंसा के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस गाड़ियों में आग लगा दी थी लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं।

Amit Shah in Pahalgam: पहलगाम हमले पर गृहमंत्री का ऐलान आतंकियों की खैर नहीं! मासूमों की मौत का बदला तय
Amit Shah in Pahalgam: पहलगाम हमले पर गृहमंत्री का ऐलान आतंकियों की खैर नहीं! मासूमों की मौत का बदला तय

Back to top button