सागर हादसे पर CM का बड़ा एक्शन ; सागर कलेक्टर और एसपी को हटाया,डॉक्टर को किया निलंबित….
सत्य ख़बर, श्रुति घुरैया, मध्यप्रदेश :
मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत के बाद सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने सागर कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीएम ने कहा की मानसून से पहले भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की नहीं होनी चाहिए। बता दें कि रविवार को सागर के शहपुरा के हरदौल मंदिर में 50 साल पुरानी एक दीवार ढह गई थी, जिसमें दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई थी.
CM मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।”
सीएम के निर्देश के बाद सागर कलेक्टर दीपक आर्य को हटाकर उनकी जगह IAS संदीप जी आर को सागर का नया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं SP अभिषेक तिवारी की जगह रायसेन के एसपी विकास कुमार सहबाल को सागर के एसपी की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं SDM सागर को भी हटाया गया है. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पोस्टेड मेडिकल ऑफीसर डॉ हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. वहीं इसके अलावा साथ ही शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील जैन के खिलाफ कार्यवाही के लिए संभागीय कमिश्नर को प्रतिवेदन भेजा है.