राष्‍ट्रीय

Coast Guard Helicopter समुद्र में आपात लैंडिंग, 3 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी

भारतीय Coast Guard के एक Helicopter ने समुद्र में आपात लैंडिंग की है। Helicopter में सवार 4 क्रू मेंबर्स में से 1 को बचा लिया गया है, जबकि 3 अन्य क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है।

Helicopter की आपात लैंडिंग

भारतीय Coast Guard का एक ALH Helicopter समुद्र में आपात लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। Coast Guard ने जानकारी दी है कि 2 सितंबर 2024 को रात 11 बजे, Helicopter को गुजरात के पोरबंदर में मोटर टैंकर हरि लीला से एक घायल क्रू मेंबर को निकालने के लिए भेजा गया था। लेकिन Helicopter को समुद्र में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

Coast Guard Helicopter समुद्र में आपात लैंडिंग, 3 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी

दुर्घटना का कारण

भारतीय Coast Guard ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना उस समय हुई जब Helicopter जहाज के पास पहुंच रहा था। Helicopter की आपात लैंडिंग के एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया है, जबकि अन्य 3 क्रू मेंबर्स की तलाश की जा रही है। बचाव टीम ने Helicopter का मलबा खोज लिया है। भारतीय Coast Guard ने बचाव ऑपरेशन के लिए 4 जहाज और 2 विमान तैनात किए हैं।

Helicopter ने बचाई थी 67 जानें

हाल ही में गुजरात में आए चक्रवाती तूफान के दौरान भारतीय Coast Guard के ALH Helicopter ने 67 जानें बचाई थीं। यह Helicopter रात 11 बजे के आसपास भारतीय ध्वजांकित मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल क्रू मेंबर की मेडिकल इवैक्यूएशन के लिए भेजा गया था, जो पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर था।

Back to top button