ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में नकल रोकने के लिए तैनात किए कमांडो, 10वीं-12वीं एग्जाम देने आए बच्चों के जूते उतरवाए

हरियाणा में आज पहली बार 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम एक ही दिन हो रहे है। साढ़े 12 बजे शुरू एग्जाम साढ़े 3 बजे तक चलेगा। शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सख्ती और बढ़ाई है।

हरियाणा में आज पहली बार 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम एक ही दिन हो रहे है। साढ़े 12 बजे शुरू एग्जाम साढ़े 3 बजे तक चलेगा। शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सख्ती और बढ़ाई है।

नूहं में परीक्षा केंद्रों के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। एग्जाम सेंटर के 500 मीटर का दायरा पूरी तरह से खाली कराकर बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

भिवानी में परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले बच्चों की तलाशी ली जा रही है। सोनीपत में बच्चों के जूते उतरवा दिए गए। वहीं झाड़ियों में भी पुलिस नकलियों को ढूंढ रही है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

नकल पर नकेल सकने के लिए झज्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षाओं की खिड़कियों पर नई जाली लगाई गई है। ताकि कोई यहां पर्ची आदि से न फेंक सके।

इसके अलावा एग्जाम सेंटरों पर छात्राओं की नकल करने या किसी महिला के नकल कराने की संभावना को देखते हुए महिला पुलिस भी तैनात की गई है।

अभी तक 12वीं बोर्ड का इंग्लिश और फिजिक्स-इकॉनामिक्स का पेपर हो चुका है। वहीं 10वीं बोर्ड का इंग्लिश और मैथ का पेपर हो चुका है। इनमें नकल के 190 मामले पकड़े जा चुके हैं। नूंह के एक सेंटर में तो 34 फर्जी स्टूडेंट्स भी पकड़े गए। इनकी पुलिस ने कल मंगलवार को फोटो भी जारी की थी।

India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?
India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?

Back to top button