हरियाणा

अवैध मादक पदार्थ बिक्री की शिकायत करना युवक को महंगा पड़ा, दबंगों ने जमकर धुना

Complaining about the sale of illegal drugs proved costly for the young man

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में इन दिनों हर क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री का गोरखधंधा स्थानीय थाना पुलिस और दबंगों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र से अवैध तरीके से चोरी छिपे बिक्री हो रही नशीली वस्तुओं को बेचने वालों को पकड़ रही है, फिर भी यह गोरखधंधा चल रहा है।
ऐसे ही एक मामले की शिकायत करना एक शहरवासी को महंगा पड़ गया। दबंगों ने जहां उसकी जमकर धुनाई की वहीं महिलाओं से छेड़छाड़ व झठे केस में फंसाने की व जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने ई-मेल के माध्यम से पुलिस व सम्बंधित अधिकारियों को भेज कर गुहार लगाई है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरवासी लवी ठाकरान ने शिकायत की प्रति दिखाते हुए बताया कि वह बीते वीरवार को पालम विहार एच ब्लॉक डीपीएस जी स्कूल चौक पर ग्रीन बेल्ट में लगे अवैध खोखे में बिक रहे नशीले पदार्थों के बारे में निगम कर्मचारियों को जानकारी दे रहे थे। तभी वहां पर सुरेश, सुरेन्द्र, रमेश, जसवंत, कुंबले, प्रदीप व अन्य ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौच,जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी दी। दोषियों ने उसके सर मुंह,पेट तथा छाती पर काफी मुके व लात मारकर मौके से परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं उन्होंने मौके पर एक लड़की व औरत से छेड़छाड़ व रैप में फसवाने की बात कही जिसकी विडीयो भी सबुत के तौर पर साथ है। जिसमें मारपीट साफ देखी जा सकती है।

शिकायत की प्रति पीड़ित ने मेल से एस एच ओ पालम विहार, डीसीपी वेस्ट, सीपी गुरुग्राम, डीसी गुरुग्राम, सीएमओ चंडीगढ़, गृहमंत्री अनिल विज तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा अपनी व अपने परिवार की जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से भी व्यक्तिगत मिलकर जान माल की रक्षा व दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाईं है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने भी उनको दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं थाना प्रभारी पर भी दोषियों से मिली भगत के आरोप लगाए हैं।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button