हरियाणा

सीएम नायब सैनी के खिलाफ थाने में शिकायत,जानिए किसने और क्या दी

सत्य खबर, फतेहाबाद । 

फतेहाबाद के रतिया में एक दिन पहले (5 अप्रैल) रैली में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ किसानों ने रतिया पुलिस थाना में शिकायत दी है। किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलन करने वाले किसानों को उपद्रवी बताए जाने पर ऐतराज जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

शनिवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जुड़े काफी संख्या में किसान समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान के नेतृत्व में थाने में पहुंचे और मुख्यमंत्री के कथन पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश के किसान सीएम से 18 सवाल पूछने के लिए आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले।

मनदीप नथवान ने कहा कि इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसानों को उपद्रवी तक कह दिया। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो हरियाणा भर के किसान सीएम से उनके कथन को लेकर जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने किसानों को खालिस्तानी समर्थक बता दिया, उससे भी किसानों में रोष है।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

बता दें कि सीएम ने रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन पर बात रखते हुए कहा था कि पूर्व में भी उपद्रवी किसानों, आंदोलनरत किसानों से वार्ता के लिए सरकार ने मंत्रियों को भेजा था। अब भी बात की जा रही है। सीएम के इसी कथन को लेकर अब किसान विरोध जता रहे हैं।

Back to top button