हरियाणा

कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को अब गुरूग्राम अदालत से मिली जमानत,जानिए किस मामले में

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज । Congress candidate Divyanshu Budhiraja now gets bail from Gurugram court, know in which case

करनाल से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा सोमवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश हुए। यहां बुद्धिराजा पर खेड़की दौला टोल में प्रदर्शन और टायर जलाने का आरोप है। जिसके बाद खेड़की दौला थाने में दिव्यांशु समेत 5 युवा कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने बुद्धिराजा को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी।

इससे पहले बुद्धिराजा को पंचकूला की कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था। बुद्धिराजा पर यहां भगोड़े का केस था। उसमें भी बुद्धिराजा को जमानत मिल गई थी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बता दें कि एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने जब राहुल गांधी पर केस दर्ज किया था तो यूथ कांग्रेस नेताओं ने देश भर में प्रदर्शन किया था। इसी मामले में बुद्धिराजा पर खेड़की दौला टोल पर प्रदर्शन कर टायर जलाने का आरोप लगा था।

कांग्रेस उम्मीदवार बुद्धिराजा ने कहा कि करनाल से भाजपा के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए उनके खिलाफ 5 केस दर्ज करवाए। ये सब झूठे केस हैं। इन्हीं में एक केस गुरुग्राम में दर्ज किया गया था। जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए वह कोर्ट में पेश हुए हैं।

बुद्धिराजा ने अपने विरोधी भाजपा उम्मीदवार को कहा कि मनोहर खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को इतना भी नहीं डराना चाहिए या उस पर इतना दबाव नहीं डालना चाहिए कि उसका डर ही खत्म हो जाए। बुद्धिराजा ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मामले हरियाणा के लोगों और युवाओं की आवाज उठाने के बदले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार घबराई हुई है।
इससे पहले बुद्धिराजा के खिलाफ पंचकूला में भगोड़े का केस सामने आया था। इसका पता तब चला, जब बुद्धिराजा को करनाल से कांग्रेस की टिकट मिली। कोर्ट में पेश न होने की वजह से बुद्धिराजा पर यह केस दर्ज हुआ था। इस मामले में बुद्धिराजा हाईकोर्ट गए। हालांकि वहां से कोई राहत नहीं मिली।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

मगर, लोकसभा चुनाव लड़ने का हवाला देकर बुद्धिराजा के वकीलों ने याचिका की सुनवाई आगे टालने की मांग की, जिसे हाईकोर्ट ने कबूल कर लिया। उसके अगले ही दिन बुद्धिराजा ने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उन्हें जमानत मिल चुकी है। यह भगोड़ा केस उनके बेरोजगारी को लेकर सीएम के काफिले में घुसने की कोशिश करने और पोस्टर लगाने को लेकर दर्ज हुए मामले में दर्ज किया गया था Congress candidate Divyanshu Budhiraja now gets bail from Gurugram court, know in which case

Back to top button