हरियाणा

गुरुग्राम में कांग्रेसियों ने 139वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया,2024 के लिए भरी हुंकार। 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Congress celebrated its 139th Foundation Day with great pomp in Gurugram, with great enthusiasm for 2024.

सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकजुट होकर कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया, इस मौके पर कार्यालय पर झंडा फहराने के बाद मुख्य अतिथि वीरेंद्र यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कार्यकर्ताओं में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जोश भरा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज आम जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्राहि त्राहि कर रही है, सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत दिलाने का कार्य करें, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

 

sf
Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी मिली अफीम की खेती, जांच में जुटी पुलिस

वही इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि देश की जनता का मूड बदल चुका है, जरूरत है सिर्फ कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की, सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी की तरह है, अगर कार्यकर्ता एकजुट हो जाए तो जो चाहे सो कर सकते हैं, पंकज डावर ने कहा कि यह समय है अपने क्षेत्र के,अपने गली मोहल्ले के लोगों को जागने का, क्योंकि अगर हम सही समय पर नहीं जागे तो एक बार फिर से एक ऐसी पार्टी के हाथों में सत्ता होगी जिसके कारण आज पूरा देश कंगाली के कगार पर खड़ा है, आज ना रोजगार है ना उपचार है, अगर कुछ है तो महंगाई और भ्रष्टाचार है, इन सबसे छुटकारा तभी मिलेगा जब एक बार फिर से देश में कांग्रेस की सरकार होगी तभी आमजन खुशहाल होगा,

 

इस मौके पर महिला कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुनीता सहरावत,पर्ल चौधरी, सूबे सिंह यादव,कार्यालय सचिव मनीष गौड़,जयसिंह हुड्डा,सूबे सिंह पटौदी,सेवादल महासचिव जोगिंदर,नरेंद्र सिंह,हरकेश प्रधान,पीएल कटारिया,सुनील प्रकाश,मुकेश सिंगला,राजीव यादव,मनोज अहूजा, कुलदीप सिंह,रोहित शर्मा,जीतू यादव, बालकिशन,राजवीर यादव,प्रमोद शर्मा,ओमप्रकाश खरहेरा,लालचंद, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

Back to top button