ताजा समाचार

Congress अध्यक्ष खड्गे ने पायलट से स्टेज पर गाना गाने को कहा

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: Rajasthan में Congress भी जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है। प्रदेश की चित्तौड़गढ़ सीट से Congress प्रत्याशी उदयलाल आंजना के नामांकन सभा के दौरान पूर्व डिप्टी CM Sachin Pilot ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मंच पर भाषण देते हुए Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने Sachin Pilot से दिलचस्प मांग कर दी। उन्होंने सचिन पायलट से Congress उम्मीदवार के लिए गाना गाने को कहा।

इस पर Sachin Pilot ने कहा कि मैं खड़ा होकर उदयलाल आंजना के लिए वोट मांग रहा हूं, जो सौ गानों के बराबर है। Rajasthan के पूर्व डिप्टी CM और Congress नेता Sachin Pilot ने भी लोगों से Congress के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के लिए किसान, युवा, महिलाएं सभी एकजुट होकर 26 अप्रैल को हाथ के निशान पर बटन दबाकर Congress पार्टी को जीत दिलाएं।

Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की गाना गाने की मांग पर Rajasthan के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”Mallikarjun Kharge Sahab, मैंने उदयलाल अंजना जी के लिए कई गाने गाए हैं। उन्होंने मेरे लिए भी कई गाने गाए हैं। ” जनता सब जानती है. आज मैं खड़ा होकर वोट मांग रहा हूं, ये सौ गानों के बराबर है।” इसके बाद सचिन पायलट ने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए और कहा कि इसकी आवाज जयपुर तक पहुंचनी चाहिए।

देश के भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें-पायलट

Rajasthan के पूर्व डिप्टी CM ने एक बार फिर कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए और इस बार कहा कि ये आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए। दिल्ली में प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि आज चित्तौड़गढ़ में बैठक हो रही है। इससे पहले उन्होंने लोगों से कहा, ”चित्तौड़गढ़ के लोगों, आप बहादुर लोग हैं, आप गुमराह होने वालों में से नहीं हैं। आप भावनाओं में आसानी से बहने वाले व्यक्ति नहीं हैं।” उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश के भविष्य के लिए, किसान, युवा और महिलाएं सभी एकजुट होकर Congress को जीत दिलाएं। इस दौरान उन्होंने उदयलाल आंजना के साथ अपने संबंधों का भी जिक्र किया।

Back to top button