ताजा समाचार

ExitPolls Debate में भाग नहीं लेगी कांग्रेस, बीजेपी ने कसा तंज !

सत्य खबर, मध्य प्रदेश, श्रुति घुरैया :

4 जून को रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कांग्रेस 4 जून से पहले एग्जिट पोल की किसी भी डिबेट्स में भाग नहीं लेगी।

बता दे की AICC के मीडिया एवं पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमेन पवन खेड़ा ने अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा “मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है। किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी। ”

अब कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी जमकर तंज कस रही है। बता दे की मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इसको लेकर X पर ट्वीट करते हुए लिखा – ” ‘कांग्रेस ने एक्जिट पोल से पहले ही ‘EXIT’ का रास्ता चुन लिया है’. लोकतंत्र की दृष्टि से ये बड़ा ही अहंकारी फैसला है। इनके ‘घमंड का घड़ा’ 4 जून को जनता फोड़ देगी । वैसे तो कांग्रेस के प्रवक्ता एग्जिट पोल में बैठकर बोलेंगे क्या? कोई मुद्दा कोई उनके पास है नहीं। इसके अलावा कांग्रेस और उसके नेता 2 बार ‘अपमानित’ होना नहीं चाहते। रिजल्ट के दिन EVM पर ठीकरा फोड़ सकते है, एक्जिट पोल के दिन नहीं।”

Back to top button