सत्य खबर (देवेंद्र कुमार) :- हरियाणा में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से राज्य को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है…अकेले मार्च माह में सरकार को करीब तीन हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है…अप्रैल में ये राशि छह हजार करोड़़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है…मार्च और अप्रैल दोनों माह के नुकसान को जोड़कर सरकार को नौ हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने की संभावना है….इसके बावजूद सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि महामारी से लड़ने के लिए हरियाणा के पास पर्याप्त संसाधन हैं और इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
वीओ- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता से मुखातिब होते हुए इस राजस्व में आई कमी की जानकारी दी…लेकिन साथ ही कहा कि लोग कोरोना रिलीफ फंड में दिल खोलकर दान दे रहे हैं…अभी तक करीब ढ़ाई हजार लोग 21 करोड़ रुपये की सहायता राशि कोरोना रिलीफ फंड में दे चुके हैं…मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक सहयोग की और जरूरत है, जिसमें पूंजीपति, औद्योगिक घराने और समाजसेवी संस्थाएं आगे आ सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों को जानकारी दी कि राज्य सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक एप शुरू की है, जिसमें वो अपनी इच्छा अनुसार सरकार का कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग कर सकते हैं.. उनके लिए ये अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी सहयोग करना चाहता है तो उसे दो अप्रैल से पहले इसकी सूचना एप पर राशि अंकित करते हुए देनी होगी, ताकि ऐसे कर्मचारियों का वेतन भी जारी किया जा सके।
वीओ- मनोहर लाल ने कहा कि ये हम सबके लिए संकट का समय है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पूरे प्रदेश की जनता के सहयोग से हम सब इससे बाहर निकल जाएंगे…अभी तक राज्य सरकार करीब 13 हजार लोगों की निगरानी कर रही है, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर विदेश से लौटे लोगों के संपर्क में हैं…इनमें से 25 को पॉजीटिव पाया गया है। इनमें से आठ ठीक भी हो गए हैं, जो हमारे लिए अच्छा संकेत है। राज्य सरकार को अगर जरूरत पड़ी तो स्पेशल कोविड अस्पताल भी बनाएगी, ताकि आपातकालीन स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सके
https://youtu.be/ANErZCon68E
Aluminium scrap workplace guidelines Aluminium recycling risk management Recycling Sustainability
cheap lasuna generic – where to buy lasuna without a prescription buy himcolin without a prescription