यमुनानगर ( सुमित ओबरॉय )- ये ट्रेन नहीं अस्पताल हैं…जी हां अब हम आपको बताते है कि जिस तरह पूरा देश कोरोना वायरस की जंग लड़ रहा है और एकजुट दिखाई दे रहा है…इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते अब रेलवे विभाग आगे आया है….मौजूदा कोचों को आपातकालीन स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में इस्तामेल किया जाएगा…इसकी तहत ही रेलवे की सबसे बड़ी वर्कशॉप जगाधरी वर्कशॉप में मौजूदा स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है…रेल के इन डब्बों को पूरी तरह से सैनिटाइज और साफ कर दिया गया है…साथ ही यहां पर लगे कर्मचारियों को भी सैनिटाइज और किट दी गई है
रेलवे कोच के टॉयलेट पैन को बंद कर दो शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया गया है…हाथ स्नान के लिए वॉश बेसिन और प्रत्येक बाथरूम में एक बाल्टी और मग रखवाया गया है…इसके साथ ही रोग पक्ष के मध्य बर्थ को हटाया जा रहा है…रेल के कोच में डिब्बे को अलग करने के लिए गलियारे की तरफ से कंप्रिज बोर्ड का विभाजन किया गया है…चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वाट के बिजली के प्लग लगाए जा रहे हैं..
एक कोच में दस आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे….रेलवे की ओर से हर रोज 400 मास्क भी तैयार किए जा रहे हैं..इसके अलावा स्टाफ नर्स, मैट्रॉन और मरीजों के लिए एप्रन तैयार किए गए हैं…जल्द ही जगाधरी वर्कशॉप में डॉक्टरों के लिए पीपीई किट और कवरॉल बनाने के लिए फेब्रिक प्रोक्यूमेंट की सुविधा भी हो जाएगी…. प्रोटोटेप अप्रूवल के बाद ही और प्रोडक्शन की जाएगी…इसको लेकर सीडब्ल्यूएम सुंधाशु पंवार का क्या कुछ कहना है ..आइये आपको सुनवाते हैं..
बहराल देश में आई इस संकट की घड़ी में हर कोई अपना सहयाग दे रहा है…और कोरोना नाम की इस महामारी को भारत देश से भगाने के लिए आतुर नजर आ रहा है….वहीं रेलवे का ये कदम इस महामारी को देखते हुए वाकई में काबिले तारीफ है….
Scrap aluminium repurposing techniques Aluminium reprocessing plant Scrap metal trade negotiations
buy generic lasuna over the counter – oral lasuna buy himcolin medication