सत्यखबर, चढ़ीगढ, देवेंद्र कुमार
हरियाणा में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने बड़ा कदम उठाया है…मारुति ने गुरुग्राम और मानेसर स्थित प्लांट अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए हैं… इस दौरान कंपनी का रोहतक स्थित आरएनडी सेंटर भी बंद रहेगा…कंपनी प्रबंधन ने इसकी जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को लिखित रूप से दी है
कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट और कंपनी सचिव संजीव ग्रोवर के मुताबिक गुरुग्राम और मानेसर स्थित प्लांट में कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है…कर्मचारियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाते हुए उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा था…सरकार की हिदायतों के अनुरूप अगले कदम के रूप में कंपनी ने उत्पादन को बंद करने का निर्णय लिया है…ये प्लांट कब खुलेंगे, ये सरकार की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
वहीं कंपनी में उत्पादन बंद होने से प्लांट में लगे अस्थायी कर्मचारियों के साथ ही सहायक कंपनियों से जुड़े हजारों कर्मचारियों के रोजगार पर संकट मंडराने लगा है..विगत नवंबर में भी मंदी के दौरान मारुति सुजुकी से जुड़े करीब तीन हजार अस्थाई कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी…वाहन क्षेत्र अर्थव्यवस्था में बिक्री, सेवा, बीमा, लाइसेंस, वित्तपोषण, चालक, पेट्रोल पंप, परिवहन से जुड़ी नौकरियां पैदा करता है….वाहन निर्माता कंपनियों में उत्पादन बंद होने से नौकरियों पर बड़े पैमाने पर असर पड़ेगा….
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग गर्ग ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देश के व्यापारी प्रतिनिधियों से बाजारों की हलचलों पर चर्चा की…उन्होंने मांग की है कि इस संकट की घड़ी को देखते हुए जनता की तरफ जो भी बैंकों की किस्त और लोन देना बनता है, उसकी समय सीमा बढ़ाई जाए…वार्षिक सालाना रिटर्न जो 31 मार्च तक भरना होता है, उसकी भी तारीख बढ़ाई जाए…केंद्र और प्रदेश सरकार को हर वर्ग के लिए राहत पैकेज देना चाहिए।
Aluminum packaging scrap Scrap aluminium marketing strategies Metal recycling education