सत्य खबर नरवाना (गुलशन चावला) :- कोरोना वायरस के चलते जहां विश्व के कई देश इसकी चपेट में हैं तो वहीं भारत भी इस बिमारी से अछूता नहीं है….लेकिन जहां इस बिमारी का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है…वहीं हरियाणा के जींद में अभी तक कोई कोरोना का मामला सामने नहीं आया है…जो जींद के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है…
डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि जींद जिले में अभी तक किसी तरह का कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है…सूचना मिली थी कुछ लोग बाहर से आए हैं उनकी जांच जारी है…करीब 9 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखकर उनकी जांच की जा रही है…अगर कोई भी बात सामने आती है तो उसे पब्लिक में सांझा किया जाएगा…
https://youtu.be/S-r8wgCGSR4
बता दें कि जिला डीसी आदित्य दहिया प्रवासियों के लिए नरवाना की पब्लिक धर्मशाला में स्थापित किये गये राहत केन्द्र पहुंचे थए…जहां उन्होंने वहां रह रहे प्रवासियों से बातचीत कर खाना, पानी, बिस्तर आदि की सुविधा के बारे में जानकारी ली…. और अधिकारियो को किसी भी चीज की कमी ना रहने के आदेश दिए
Aluminium scrap shipping logistics Aluminium casting scrap recycling Metal recycling