हरियाणा

नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत नेता की वजह से देश सुरक्षित – श्रवण गर्ग

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – पूरे प्रदेश में भाजपा की ओर से चलाए गए कमल ज्योति कार्यक्रम की कड़ी में सफीदों भाजपा मंडल ने भी कमल की आकृति में दीपक जलाए। नगर के वार्ड 11 की भाट कालोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि कमल ज्योति कार्यक्रम के तहत भाजपा लोगों को पार्टी व सरकार की जनकल्याकारी नीतियों से अवगत करवाएगी।

इन्ही जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि वे भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा दिलाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज भारत में नरेन्द्र मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री होने के वजह से ही हमारी सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया है। नरेंद्र मोदी के हाथों से देश सुरक्षित है और भारत का मान विश्वपटल पर बढ़ा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बलवंत पांचाल, हरीश शर्मा, रवि थनई, अखिल गुप्ता व रोहित गुंबर सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button